Breaking News: साकीनाका मे गर्भवती महिला का सोने की चैन खिंचकर आरोपी फरार |



  • साकीनाका मे गर्भवती महिला का सोने की चैन खिंचकर आरोपी फरार
  • MLA दिलीप लांडे ने स्नेचर को जल्द पकड़ने का पुलिस को दिया आदेश"

साकीनाका पुलिस थाने के अंतर्गत काजूपाडा पाईप लाइन मे जैन मंदिर के पास लवली स्वीट की मालिकिन के रूम मे घुसकर चोर ने गले से सोने का चैन खिंच कर फरार हो गया | पीड़ित ने बताया कि गर्वती पीड़ित महिला रात 10बजे के आसपास घर मे एकेली थी तभी एक गोल टोपी सर पर लगाया हुवा चोर महिला के रूम के दरवाजे पर आया और एकाएक महिला को रूम मे अकेला देखकर उसका सोने का चैन जबरन गले से खींचने लगाा

 | पीड़ित महिला ने चोर को पकड़कर गल्ली मे चोर चोर चिल्लाकर लोगो से मदत मांगने का प्रयास किया |लेकिन चोर गल्ली का फायदा उठाकर महिला के गले पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करके काजूपाडा मार्केट से भागने मे सफल रहा | cctv फुटेज के आधार पर साकीनाका पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है | पुलिस ने कहा की चैन स्नेचर की धड़ पकड़ के लिए एक टीम गठित कर जगह जगह तब्दीस दे रही है | साकीनाका मे चोरी व जुवा, मटका, अपराध के मामले यह महीने मे ज्यादा बढ़त हुवा है| जिसके लिए आम जनमानस अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है | काजूपाडा मार्केट मे महिला के चैन स्नेचिंग की घटना से ब्यापारी और महिलाये भयभीत है | स्थानिक आमदार दिलीप लांडे ने तत्काल पुलिस से मामले को गंभीरता से लेने की पहल की है |







Post a Comment

0 Comments