शीतला चौकिया धाम में 4 व 5 नवंबर को होगी भव्य देव दीपावली
जौनपुर – मां शीतला चौकिया धाम में इस बार भी भव्य देव दीपावली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 04 और 05 नवंबर को बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मां शीतला का दरबार और पवित्र सरोवर सवा लाख से अधिक दीपों और झालरों से जगमगाएगा।
🌸 विशेष आकर्षण:
भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
04 नवंबर को पूर्वी दिल्ली के सांसद व भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी,
अटल अखाड़ा पीठाधीश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती जी,
आचार्य रामचंद्रदास जी,
और बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव जी का आगमन होगा।
ये सभी संत-महात्मा और विशिष्ट अतिथि मां शीतला का दर्शन कर देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होंगे।
🔒 प्रशासनिक तैयारी:
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और समिति के बीच बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व अन्य प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई है।
SP जौनपुर स्वयं लगातार चौकिया धाम का निरीक्षण कर रहे हैं और दोनों दिन कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
🕉 आयोजन समिति की ओर से:
मां श्री शीतला धाम कुण्ड कार्य समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी आयोजन को भव्य रूप दिया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष महंत विनय त्रिपाठी (चौकिया धाम) ने बताया —
> “04 व 05 नवंबर को भक्तजन मां शीतला का दर्शन पूजन कर कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। यह आयोजन जौनपुर की आस्था और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है।”
🙏 श्रद्धालुओं से अपील:
मां शीतला धाम की ओर से सभी भक्तों से विनम्र निवेदन है —
देव दीपावली के इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें और खुद को सौभाग्यशाली बनाएं।
जय माँ शीतला!
📍 स्थान: शीतला चौकिया धाम, जौनपुर
🗓️ तारीख: 04–05 नवंबर
🪔 आयोजक: मां श्री शीतला धाम कुण्ड कार्य समिति ट्रस्ट
📰 रिपोर्ट: ईस्टदेव चौबे, संवाददाता – जौनपुर

0 Comments