📍 मुंबई, साकीनाका — हॉलिडे इन होटल से रिपोर्ट
मुंबई के साकीनाका इलाके में स्थित हॉलिडे इन फाइव स्टार होटल में नेशनल क्रिकेट क्लब (NCC) द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जो दिन-रात मेहनत कर क्रिकेट मैदान और पिच को तैयार करते हैं — यानी असली “मैदान के सिपाही”।
कार्यक्रम में NCC के सीईओ राजदीप गुप्ता और पैनल प्रेसिडेंट अजिंक्य नाईक ने कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ और सम्मान पत्र भेंट किए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य था — मैदान में कार्यरत कर्मियों की मेहनत को पहचान देना और उनकी जरूरतों व समस्याओं पर खुलकर चर्चा करना।
क्लब के पैनल मेंबर्स ने कर्मचारियों से सीधे संवाद करते हुए उनके सामने आने वाली दिक्कतों पर बात की।
वहीं, NCC के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष ने उनके समाधान के लिए कई सुझाव रखे।
डिस्कशन के दौरान पिच निर्माण से लेकर पूरे क्रिकेट ग्राउंड की देखभाल तक के हर पहलू पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर NCC के सीईओ राजदीप गुप्ता ने कहा —
> “यह सम्मान समारोह किसी क्रिकेटर का नहीं, बल्कि उन कर्मठ व्यक्तियों का है जो क्रिकेट के असली हीरो हैं। बड़े-बड़े खिलाड़ी इन पिचों से निकलते हैं, पर उन्हें संवारने का श्रेय इन्हीं कर्मचारियों को जाता है — जिन्हें हम क्रिकेट के ‘पंडरीनाथ’ कहते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी मैदान कर्मियों और मैदान मालिकों को सम्मान पत्र और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया।
🎤 PRSS NEWS हिंदी डिजिटल TV
📝 रिपोर्ट — पवन पाठक
📞 संपर्क — 7977317941
0 Comments