*शीतकालीन अधिवेशन में फिर गूंजेगा मुद्दा*
रिपोर्ट: पवन पाठक | मोब: 7977317941
मुंबई | PRSS NEWS
कुर्ला (पश्चिम) एल विभाग में अवैध गेस्ट हाउस, होटल और डॉर्मिटरी धड़ल्ले से चल रहे हैं, लेकिन कार्रवाई अब भी अधर में लटकी है। इलाके के लोगों का आरोप—“BMC जानबूझकर कानून व्यवस्था और राजस्व चोरी पर आंखें बंद किए बैठी है।”
क़ुर्ला पश्चिम और आस-पास के इलाकों में बिना परवानगी चल रहे लॉजिंग–डॉर्मिटरी न सिर्फ सुरक्षा खतरा बने हुए हैं बल्कि बीएमसी के रेवेन्यू को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई शिकायतों के बावजूद कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।
नागपुर शीतकालीन अधिवेशन में यह मुद्दा एक बार फिर जोरदार तरीके से उठने वाला है। विपक्ष इसे बीएमसी को विभागीय लापरवाही और अवैध धंधों को संरक्षण” का बड़ा उदाहरण बताकर घेरने की तैयारी में है।
स्थानीयों की मांग*
तत्काल एमआरटीपी के तहत ध्वस्तीकरण*
फायर–सुरक्षा ऑडिट
राजस्व चोरी पर जांच
जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय हो
जनता का सवाल सीधा है—
कुर्ला के अवैध गेस्ट हाउस–डॉर्मिटरी पर कड़ी कार्रवाई आखिर कब?
0 Comments