खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला गांव में वार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्य के पद पर विजयी प्रत्याशी, उलेमा काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन की चाची अकीला बानो को गाजे बाजे के साथ बधाई देने पहुंचे पूर्व सांसद धनन्जय सिंह का बीडीओ वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए पूर्व सांसद सहित डेढ़ सौ समर्थको पर कोविद 19 के गाइगलाइन का अनुपालन न करने का ( सोशल डिस्टेंसिंग)मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह विजेता प्रत्याशी को बधाई देने के दौरान भीड़ की सक्ल में गाजे बाजे के साथ पटैला गांव निवासी अकीला बानो के घर पहुंच गये। उसी में किसी ने उमड़ी भीड़ का बीडीओ बनाकर जिला मुख्यालय के आला अधिकारियों के साथ साथ डीआइजी और आईजी को पोस्ट कर दिया।तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर सांसद धनंजय सिंह व प्रिंशु सिंह समेत डेढ़ सौ समर्थको पर covid-19 नियम तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 Comments