फोन टैपिंग मामले में आईपीएस रश्मि शुक्ला को साइबर सेल का समन, कल दर्ज कराएंगी बयान।

मुंबई:-मनोज दुबे
फ़ोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है।
आईपीएस अधिकारी एडीजी रश्मि शुक्ला को साइबर सेल ने समन जारी कर बुधवार 28 अप्रैल को साइबर सेल दफ्तर में आकर अपना बयान दर्ज करवाने को कहा है। रश्मि शुक्ला को साइबर सेल के एसीपी एन के जाधव के दफ्तर में आकर बयान दर्ज करवाने को कहा गया है। महाराष्ट्र डीजीपी संजय पांडे के आदेश के बाद ये जांच शुरू हुई थी।
शुरुआत में रश्मि शुक्ला ने समन देने गए अधिकारियों से कहा कि वे सब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं। तब वे नोटिस लेंगी बाद में हैदराबाद के डीजीपी के हस्तक्षेप से रश्मि शुक्ला ने नोटिस ली। जांच की एक टीम दिल्ली भी गई थी। आरोप है कि रश्मि शुक्ला एसआईडी में कार्यरत थीं तो उन्होंने राकांपा और शिवसेना के कुछ नेताओ के अवैध तरीके से फोन टेप किए थे।
इस मामले में रश्मि शुक्ला का बयान बहुत महत्वपूर्ण होगा।पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि फोन टैप करने के लिए किसने पूछा, इसके क्या निष्कर्ष थे? ऑफिस के गुप्त दस्तावेजों को कैसे लीक किया गया? देवेंद्र फडणवीस की रिपोर्ट कैसे लीक हुई।रश्मि शुक्ला के बयान के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगी।

Post a Comment

0 Comments