महाराष्ट्र में धारा 144 होगी लागू।महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से अगले 15 दिनों तक लगेगा कफ्यू बिना काम के आने जाने पर पाबंदी।

मुंबई:-मनोज दुबे

महाराष्ट्र में लॉकडाउन तो नही लगाया गया लेकिन 15 दिनों के लिए कई सख्त पाबंदियों का एलान किया गया है।ब्रेक द चेन की मुहिम छेड़ते हुवे उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में धारा 144 लगाने का एलान किया है।
महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना की रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता को संबोधित करते हुवे कहा कि कल रात 8 बजे से ‘ब्रेक द चेन’ मुहिम को शुरू किया जाएगा।
महाराष्ट्र राज्य में 15 दिनों तक नाईट कर्फ्यू लगा रहेगा।उद्धव ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम नहीं हो तो घर से ना निकलें।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अभी पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। इसके साथ ही, बस, ट्रांसपोर्ट और लोकल को बंद नहीं किया जा रहा है। लेकिन वो सारी चीजें सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए जारी रहेंगी।होटल और रेस्टोरेंट को टेक अवे और होम डिलीवरी की इजाजत है।

 

1)-कल शाम से ब्रेक द चैन करे,पूरे राज्य में 144 लागू किया जाएगा 15 दिन के लिए
2)-अनावश्यक आना जाना बंद करना होगा
3)-बिना कारण घर से न निकले
4)–कोरोना को मदद नही करना है सरकार और लोगो को मदद करनी है ये निर्णय आप सभी लीजिये-कोरोना को मदद करने वालो को जनता माफ नही करेगी
5)-सभी सार्वजनिक स्थापना दुकानें बंद रहेगी सिर्फ जरूरी दुकानें चालू रहेगी
6)-लोकल ,बस इमरजेंसी सेवा के लिए चालू रहेगी
7)-जरूरी सेवाओ के कर्मचारियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू रहेगी
8)-मेडिकल,दवाएं,जानवरो से संबंधित,खेती से संवंधित,शीत गरीग वेयर हाउसिंग,मास्क,सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां सब शुरू रहेगी
9)-सेबी,बैंक्स,इन्सुरेंस, ई कॉमर्स,पत्रकार,पेट्रोल पंप,डेटा सेंटर,आईटी सेक्टर सब खुले रहेंगे
10)-बाकी सभी ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे
11)-कंस्ट्रक्शन कंपनियों को कर्मचारियों के लिए साइड पर घर रहने की व्यवस्था करनी होगी तभी काम चालू रकह सकता है
12)-होटल,रेस्तरां टेक आवे होम डिलीवरी शुरू रहेगी
13)-रास्ते के ढाबे रेस्तरां खुले रहेंगे लेकिन टेक अवे फॉर्मेट में सुबह 7 से रात 8 बजे तक-पैक करके वो समान बेचे वहां मौके पर खाने न दे,भीड़ न करे
14)-अन्न सुरक्षा योजना के तहत प्रति व्यक्ति 3 किलो गेंहू,2 किलो चावल हम गरीबो के लिए अन्न धन्य की व्यवस्था करणगे जिनकी संख्या 7 करोड़ है और 1 महीना इन्हें मुफ्त अनाज दिया जाएगा
15) अगले 1 महीने शिव भोजन योजना के तहत थाली गरीबो को मुफ्त दी जाएगी–1 महीना गरीबो को पका पकाया भोजन भी सरकार देगी
16)-संजय गांधी निराधार योजना,इंदिरा गांधी विधवा योजना और ऐसी 3 अन्य योजनाओं के लाभार्थी जो करीब 35 लाख है उन्हें 1 हजार रूपयर एडवांस में सरकार देगी
17) इमारत कामगार कल्याण मंडल योज आ के तहत 12 लाख मजदूरो को 1500 रुपये दिया जाएगा एडवांस
18)-घरेलू कामगार मजदूरो को सरकार 1 महीना आर्थिक मदद करेगी
19)-अधिकृत फेरीवालों को 1500 रुपये सरकार हर महीने में देगी,इन्हें बैंक से पैसे मिलेंगे इनकी संख्या 5 लाख है
20)- 12 लाख ऑटो वर्लो को हर महीने 1500 रुपये सरकार देगी
21)-आदिवासी समाज को 2 हजार रुपये सरकार देगी
22)-कोविड सुविधाओ के लिए कलेक्टर को जिले के लिए पैसे देगी-जिसमे सुविधाएं उभरना ,सेंटर बनाना ये सब शामिल है
23) राज्य सरकार 5400 करोड़ रुपयों का आधार इस लॉक डाउन रिस्ट्रिक्शन्स पीरियड में जरूरतमंद लोगों में बांटेगी
24) पत्रकारो को छूट दी गयी है


Post a Comment

0 Comments