*लापरवाह मातृछाया वडापाव कानूनी नियमो को दिखा रहा ठेंगा कोविड19 में फैला रहा है कोरोना*

सांताक्रुज पूरब रेलवे स्टेशन के पास स्थित मातृछाया वड़ा पाव वाला दुकान पर भीड़ लगाकर कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। आप फोटो वीडियो दोनों में देख सकते है कि किस तरह यह कानून बेवस्था को ठेंगा दिखा रहा है। फोटो में यह भी दिख रहा है कि दुकान में काम करने वाले मास्क तक नही लगाए है। वडापाव बनाने वाले मजदूरों का पसीना पूरा खाने वाली पदार्थो पर गिर रहा है।जिससे भयंकर बीमारों फैल सकती है और सैकड़ो लोगो की जाने जा सकती है। फोटो में वडापाव दुकान मालिक भी मास्क नही लगाया है तो मजदूरो का मास्क ठोडी के नीचे लगाकर सैकड़ो लोगो की भीड़ को वडापाव में कोरोना बेच रहा है। आज महारास्ट्र मुम्बई शहर ऐसे ही लापरवाह दुकानदारों और बेवसाईको कि वजह से पूरा का पूरा कोरोना महामारी की चपेट में आता जा रहा है। सरकार ,मुम्बई पोलीस व महानगर पालिका ने कई गाइड लाइन जारी की है ।लेकिन मातृ छाया वडापाव वाला कोविड माहमारी को फैलाने में पूरा मदमस्त हो चुका है। जब इससे भीड़ नही लगाने की बात पत्रकारों ने की गई तो इसने बोला कि करोना बिरोना कुछ नही है वकोला पोलीस थाना व bmc H वार्ड में मेरा एक साहेब है सब सम्हाल लेता है। ऐसे में अगर आम जनता कर्फ्यू धारा 144 का पालन कर रही है तो वंही सांताक्रुज पश्चिम जकु क्लब का यह मातृछाया वड़ा पाव वाला कानून का पालन क्यो नही करता?ऐसे में प्रशासन को दुकान मालिक व दुकान पर सख्त करवाही करना चाहिए जिससे लोगो को सबक मील और कानून बेवस्था का मुम्बई सहर में पालन हो सके। *PRSS News प्रजा राज्यम स्वराज समाचार हिंदी -पत्रकार पवन पाठक 7977317941*

Post a Comment

0 Comments