*क़ुर्ला पूरब रेलवे विध्याविहार से क़ुर्ला रेल की पटरियों की जमीनों पर भू माफ़ियायो का लगातार हो रहा कब्जा ,भ्रस्टाचार में लिप्त करोड़ो रूपये की लूट कर रहे है रेल्वाये के सरकारी बाबू। आखिर क्यों नही होती है कार्यवाही ।क्या? रेल्वये की जमीनों को कब्जे करने वाले कर्म चारियो और भू माफ़ियायो पर सख्त करवाही करने में कामयाब होंगे स्पेसल और विजिलेंस विभाग ?कि उनकी भी भूमिका प्रसाद के चढ़ावे में है हिस्सेदारी। आखिर सैकड़ो शिकायतो के बाद भी क़ुर्ला पूरब का यार्ड बाबू रेल्वाये की सरकारी जमीनों को खुले आम कब्जा करवाकर लाखो रुपये रिश्वत के तौर पर भू माफ़ियायो से खा रहे है। जिसपर रेल्वये आयुक्त को तत्काल करवाही करना चाहिए। अगर इसी तरह क़ुर्ला पूरब की रेल पटरियों के किनारे की जमीन को भू माफ़ियाय कब्जा करते रहे और अवैध निर्माण करके बेचते रहे तो कभी भी रेल्वये की अव जही और चोरों से बड़ा खतरा हो सकता है। जिसपर रेल मंत्री पीयूष गोयल को सख्त करवाही का आदेश देते हुए संबधित समस्त फर्जी अवैध कब्जों से रेल्वाये की जगह को मुक्त कराना चाहिए ऐसी मांग लगातार कई NGO और सामाजिक कार्य कर्ताओं ने की है।* पवन पाठक प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी
0 Comments