अंधेरी (पश्चिम) जे.बी. नगर के अपना ढाबा होटल में हुआ कार्यक्रम
मुम्बई अंधेरी (पश्चिम) स्थित जे.बी. नगर के अपना ढाबा होटल में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती) के आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुम्बई हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रदीप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में मुम्बईकर मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया और उनसे प्रदेश व प्रवासी उत्तर भारतीयों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की।
मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर भारतीय समाज ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है और सरकार उनकी सुरक्षा व सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सत्कार किया गया और सामूहिक फोटो सेशन भी आयोजित हुआ।
0 Comments