Ayodhya Ram Mandir: आज मंदिर में क्या हो रहा है; 22 जनवरी को शेड्यूल कैसा, कैसे होंगे दर्शन, जानें अयोध्या से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स

 अयोध्या (Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब दो दिन से भी कम वक्त बचा है. पूरा शहर कार्यक्रम की तैयारी में लगा है. आज भी अयोध्या में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. प्राण-प्रतिष्ठा के तहत हो रहे कार्यक्रमों का आज पांचवा दिन है. इस बीच 22 जनवरी को दर्शन के लिए शेड्यूल भी जारी हो चुका है. यहां जानते हैं अयोध्या से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स:


आज मंदिर में क्या हो रहा है?

सात दिनों तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठानों का आज पांचवा दिन है. इनकी शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और ये 22 फरवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ खत्म होंगे.


आज राम मंदिर के गर्भगृह को सरयू के जल से धोया जाएगा. फिर वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान होंगे. अन्नाधिवास के तहत कई कार्यक्रम होंगे. इनमें शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास पूजन आदि होंगे. इस दौरान भगवान राम की मूर्ति को इन सामग्रियों में रखकर उनका पूजन होगा. बता दें मूर्ति पहले ही गर्भगृह में पहुंच चुकी है.


इसके बाद 21 जनवरी को छठवें दिन रामलला की मूर्ति को 125 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा और 22 जनवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

@@@

22 जनवरी का शेड्यूल

22 जनवरी को दोपहर 12:05 बजे से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे.


इस दौरान करीब 7,000 VIP यात्री मंदिर प्रांगण में मौजूद होंगे. प्रोग्राम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा. ये प्रसारण दुनियाभर में भारतीय दूतावासों समेत सभी अहम मंदिरों में भी किया जाएगा.


दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री अयोध्या में जनसभा करेंगे और दोपहर 2:15 बजे शिव मंदिर में दर्शन और पूजा होगी.


आम दिनों में दर्शन टाइमिंग

23 जनवरी से मंदिर आम लोगों के लिए खुल जाएगा. इस दौरान टाइमिंग कुछ इस तरह रहेगी:


अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन समारोह: दर्शन टाइमिंग


श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर में सुबह 7 बजे से 11:30 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दिव्य दर्शन कर सकेंगे.


आरती टाइमिंग

जागरण/श्रृंगार आरती: 6:30 AM

भोग आरती: 12 PM

सांध्य आरती: 7:30 PM


कैसे करें दर्शन बुकिंग

श्रद्धालुओं को दर्शन टाइम स्लॉट के हिसाब से होंगे. ऐसे में वे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करवा सकते हैं. इसके लिए आपको Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर OTP जेनरेट करना होगा, जिससे आप लॉगिन हो पाएंगे.


इसके बाद माय प्रोफाइल में जाएं और आरती या दर्शन के लिए स्लॉट बुकिंग का ऑप्शन चुनें, यहां अपनी तारीख और आरती टाइमिंग दर्ज करें. फिर आप आरती के पहले मंदिर में काउंटर से अपना पास ले सकते हैं.


सेम डे बुकिंग उपलब्ध स्लॉट्स पर निर्भर करती है. इसके लिए आरती शेड्यूल के 30 मिनट पहले कैंप ऑफिस पहुंचे. साथ में एक सरकारी आईडी भी ले जाएं.


जट 2024 बिजनेस मार्केट वीडियो पर्सनल फाइनेंस एक्सप्लेनर राजनीति देश-विदेश जॉब-एजुकेशन वुमन वेल्थ

 

Ayodhya Ram Mandir: आज मंदिर में क्या हो रहा है; 22 जनवरी को शेड्यूल कैसा, कैसे होंगे दर्शन, जानें अयोध्या से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स

कौन से अतिथि पहुंच रहे हैं अयोध्या

अनुमान के मुताबिक 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंच सकते हैं. वहीं 7,000 से अधिक प्रतिष्ठित लोगों को न्योता भेजा गया है. इनमें खेल, फिल्म, राजनीति, उद्योग जगत, पत्रकारिता समेत तमाम क्षेत्र के लोग शामिल हैं.


कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, UP के CM, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, योगी आदित्यनाथ और आनंदीबेन पटेल के साथ केंद्रीय और तमाम राज्यों के कई मंत्री हिस्सा लेंगे.


उद्योग जगत से गौतम अदाणी, रतन टाटा, मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल और नारायण मूर्ति को न्योता भेजा गया है.

फिल्मी हस्तियों में बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों के भी कई सितारे शामिल होंगे. जिन लोगों को न्योता भेजा गया है उनमें मोहनलाल, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, चिरंजीवी, अक्षय कुमार, धनुष, रणबीर कपूर, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ, सनी देओल समेत अन्य लोग शामिल हैं.


वहीं सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, धोनी, दीपिका कुमारी और आर अश्विन जैसे क्रिकेटर्स को भी निमंत्रण भेजा गया है. समारोह में करीब 100 विदेशी प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे.


60 देशों में हो रहे कार्यक्रम, पेरिस में एफिल टावर तक यात्रा

जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और जापान समेत करीब 60 देशों में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं. इसके तहत 22 जनवरी को राम यात्रा निकाली जाएगी.


कुल मिलाकर 200 से ज्यादा जगहों पर कार्यक्रम हो रहा है. पेरिस में एफिल टावर तक राम यात्रा निकाली जा रही है. कई जगहों पर छोटे कार्यक्रम भी हो रहे हैं. न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वॉयर में बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

अयोध्या के जश्न में कॉरपोरेट भी शामिल

इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी हर कोई बनना चाहता है, आम इंसान से लेकर बड़े बड़े बिजनेसेज अयोध्या में अपने स्तर पर कुछ न कुछ योगदान दे रहे हैं. कोई फ्री में पानी की बोतलें बांट रहा है, तो कोई कंपनी अपनी कमाई का हिस्सा दान में दे रही है.


डाबर इंडिया ने 31 जनवरी तक अपने जितने भी प्रोडक्ट्स बेचेगी, उससे जो भी आय होगी उसका एक हिस्सा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को दान में देगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी पानी बांटने के स्टॉल लगाए हैं, कंपनी वहां आने वाले लोगों को फ्री में पानी के पैकेट बांटेगी.

देश की दिग्गज FMCG कंपनी ITC ने पूरे अयोध्या को सुगंधित करने की जिम्मेदारी उठाई है. हैवेल्स मंदिर परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था देख रही है. कंपनी ग्राउंड में लाइट्स लगा रही है. अयोध्या में आने वाली भक्तों की संख्या को देखते हुए उबर ने उबर ऑटो कैटेगरी के तहत इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की शुरुआत की है. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी न हो.

7 दिनों तक अदाणी विल्मर के ब्रैंड फॉर्च्यून ने 25,000 जलेबियों के वितरण की योजना बनाई है. ये जलेबियां फॉर्च्यून लोगो 'ब्लूम' के आकार की होंगी. फॉर्च्यून एक स्पेशल पकोड़ा प्लेटर लेकर आएगा, जिसे खासतौर पर ब्रैंड के प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बनाया जाएगा. इसके अलावा 5000 लोगों के लिए एक फॉर्च्यून मेगा-भोग का भी आयोजन किया जाएगा.

कैसा है आर्किटेक्चर?

अयोध्या का राम मंदिर भारत के ऐतिहासिक आर्किट्रेक्चर और विज्ञान का मेल है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा का कहना है कि मंदिर का इस तरह से निर्माण किया गया है जिससे वो सैकड़ों तक टिका रहे. उन्होंने कहा कि भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों ने इसे एक आइकॉनिक स्ट्रक्चर बनाने में योगदान दिया है.


आर्किटेक्चर डिजाइन नागर शैली पर आधारित है. डिजाइन को चंद्रकांत सोमपुरा द्वारा तैयार किया गया है. उनका परिवार 15 पीढ़ी से मंदिरों के ढांचे को तैयार कर रहा है. उनके परिवार ने अब तक 100 से ज्यादा मंदिर डिजाइन किए हैं.


मंदिर का कुल क्षेत्र 2.7 एकड़ और बिल्ट अप एरिया करीब 57,000 स्क्वॉयर फीट है. उन्होंने बतायाॉ कि मंदिर में किसी लोहे या स्टील का इस्तेमाल नहीं किया गया है, क्योंकि लोहा केवल 80 से 90 साल तक ही टिक पाता है.


Post a Comment

0 Comments