अवैध बांध काम माफिया नीलेश मस्के व उसके गुरुओ के घमंड को चकनाचूर कर धूल चटाने का कार्य वृहन्नमुम्बई महानगर पालिका यल विभाग का वार्ड 166 के अभियंताओं व डीओ नितिन काम्बले ने करके दिखाया। कानून को खुले कम मजाक बनाने वाले भू माफ़ियायो की सामत लेन वाले डीओ नितिन काम्बले व उनकी टीम ने सोनपुर अश्मशान की दीवार को दादागिरी से काबन कर अवैध कामर्सियल 3000sqr फुट का निर्माण करने वाले नीलेश मस्के पर mrtp कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने के पहल के साथ कब्जे वाली अवैध निर्माण इमारत को मनपा ने 1वर्ष बाद ध्वस्त कर दिया है। ऐसे में अब नितिन काम्बले डीओ की की नीति की वार्ड में हर अवैध निर्माण पर जीरो डेमोलेशन वाला बुलडोजर चलेगा और माफ़ियायो पर उनके साथियों पर पोलिस की मदद से मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। ऐसे में डीओ ने कहा कि उन्हें अवैध ब्यवसायिक बांधकाम की जितने भी इमारते ,गाले,शॉप,होटल,गेस्ट हाउस हॉल बन रहे है या 5वर्षो में बने है सब पर मनपा का बुलडोजर अब डीएमसी अभय काले के निर्देश पर सहायक आयुक्त यल वार्ड हेर्लेकर की टीम के साथ कहर बनकर टूटने वाला है। डीओ ने कहा कि हमे नेताओ से डरने की जरूरत नही है हम जनता की पगार लेते
0 Comments