SRA गृह निर्माण संस्था द्वारा काजूपाड़ा, सुंदरबाग, कमानी के सर्वे पर स्थानिक निगरिकों ने किया विरोध


कुर्ला पश्चिम यल वार्ड के अंतर्गत काजूपाड़ा, सुंदरबाग, कमानी मे लाखो झुग्गी झोपड़ो का सर्वे कलेक्टर द्वारा कराया जा रहा है |जिसका नोटिस कही कही चिपकाया गया है |जब लोगो ने समाज सेवक संजय tiwari से इसकी जानकारी ली तो पता चला की यह झोपड़ा वालो के स्वामित्व को ख़त्म करने की तैय्यारी है | लोगो ने स्थानिक बीजेपी शिव सेना नगरसेवक आमदार MLA, MP से संपर्क किया लेकिन सर्वे के रहस्य को बताने के लिए जरुरी नहीं समझा गया |स्थानिक जनता आज sra के सर्वे से कन्फ्यूजन मे है जिसका निदान जरुरी है |


Post a Comment

0 Comments