Maharashtra Shiv Sena live - उद्धव के करीबी गड़ के तीन mla उड़े गुहाटी





मुंबई:- खबर यह है कि उद्धव ठाकरे को वर्षा बंगलो से बिदाई कराकर मतोश्री तक छोड़कर तीन विधायक सहित दिलीप मामा लांडे इस ट्रेवल एजेंसी से सूरत गुहाटी का टिकिट लेकर उद्धव व महाआघाडी शिव सेना खेमा के तीन आमदार एकनाथ को अपना नाथ बनाने चल दिया है | देखा जाये तो अब मातोश्री के आँगन मे 14 MLA से 3 MLA छोड़ने के बाद 11 ही बचे है |

 आज चाँदीवली विधान सभा मे तभी हलचल मच गया जब दिलीप मामा लांडे भी दो mla के साथ गुहाटी एकनाथ की शरण मे जा पहुँचे | बताया गया कि कई घंटो से दिलीप लांडे का मोबइल नहीं लग रहा था | तब अचानक यह ट्रेवल्स एजेसी का टिकिट वाला फोटो सूत्रों से मिला जिससे यह कन्फर्म हो गया की तीन विधायकों के साथ हिंदू समर्थक और राम नाम को जपते हुवे दिलीप लांडे आज सुबह गुहाटी के लिए उड़ान भर दिए |जँहा पर उनका शिव सेना का एकनाथ अपने बड़े mla ग्रुप के साथ महाराष्ट्र मे सरकार के ड्राविंग को बदल रहे थे |



Post a Comment

0 Comments