कुर्ला पश्चिम यल वार्ड प्रभाग क्रमांक 159 में सरकारी बाबुओ के मिलीभगत से 52एकर खुली जमीन मनपा की रिजर्व जमीन 500करोड़ रुपये के लगभग भू माफिया कयूम के साथ स्थानिक ब्यापारियों ने फर्जी बनावटी पेपरों से अपने नाम कर लिए। 1995 में मनपा ने bst और गार्डन के लिए जंगलेश्वर मंदिर के सामने खैरानी रोड़ आशापुरा मैदान की सरकारी जमीन की लूट स्थानिक नेताओ और भू माफ़ियायो ने की है। आपको बता दे कि यह वह जमीन है।
जब साकीनाका पोलिस थाने के अंतरगत कमलाकर जाम सांडेकर शिव सेना नगर सेवक की अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली के लोगो ने हत्या कर दी थी। ऐसे में ऐसी जमीन की वजह से साकीनाका पोलिस व डीसीपी,अडिसनल cp तक को जिम्मेदार मानते हुए बड़ी जांच बैठाई गयी थी। अब फिर 2020 कोविड19 के खजुली छूट का प्रोटोकॉल का दुरुपयोग करते हुए मनपा बाबुओ ने आशापुर कॉम्पोउंड सहित कई जमीनों को लूटने में भू माफिया कुछ नेता अफरसर सक्रिय हो गए |
मात्र आशापुर में ही 52 एकर मनपा की जमीन 500करोड़ रुपये की मगर मछो ने निगल लिया है। ऐसे में ताज्जुब की बात होता है कि यल वार्ड के मनपा विभाग के रखवाले अफसर ,नगर सेवक जब अपनी जमीन ही नही बचा पाए रहे है। आशापुरा वार्ड159में जब आग लगी या लगाई गई तो कईयों का जान गई कई अपना शरीर गायब हो गया। जानमाल का खुला दहन हुवा। लेकिन जांच अधिकारी अभी तक किसी भी आरोपी को सजा नही दिल पाए तो सवाल बार बार उठता हैकि ये मुम्बई को कैसे सुरक्षित करेंगे ऐसे सवाल अब जनता पूछ रही है।
आज आशापुर 52एकर जमीन का मामला सरकारी विभाग,नगर सेवक,मेयर, मनपा के आयुक्त इक़बाल चाहल सिंह के जानकारी में होने के बाउजूद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की है अब सवाल स्थानिक जनता ,सामाजिक संस्थाएं कुम्भ करण की नींद में सो रहे बी यम सी अफसरों को जगाने के लिए खुला मोर्चा खोल दिया है। महारास्ट्र की अघाड़ी सरकार के ट्रिपल राइस वाले नेता 500करोड़ रुपये की जमीन के स्वाद को अब न निगल पा रहे है ना पचा पा रहे है।
आशापुर में मनपा जमीन डकैती में मनपा के कई अफसर,अभियंता,मुकादम, नगर सेवक,विधायक,सांसद,पोलिस विभाग, मंत्री तक आंच आने वाली है। कयूम ठीकेदार व ब्यापारियों द्वारा जानबूझकर खुद के फायदे के लिए सरकारी अफसरों मनपा के बाबुओ के मिली भगत से हुई अरबो की लूट पर जल्द मुकदमा दर्ज होने की मांग हो रहा है। कोविड19 के खुली छूट का फायदा उठाकर कानूनी कायदा को भू माफ़ियायो के हाथ बेचने वालों को जल्द पद मुक्त कर उनसे सरकारी खजाने में हुए लूट के धन को वसूल किये जाए। *रिपोर्ट पवनकुमार पाठक PRSS NEWS mob 7977317941*
0 Comments