महाराष्ट्र कांटा कुर्ला यल वार्ड का बॉर्डर चुना भट्टी bkc फ्लाई ओवर के नीचे आप फोटो में लोखन के चैनल का 1st flr देख सकते है।किस तरह भू माफिया इस अवैध इमारत को बनाने के लिए 1करोड़ 35लाख का लेबर थिके पर लिया गया है। मनपा यल वार्ड के अभियंता और अपराधी किस्म के लोग ठीकेदार बनकर mmrda के नए ब्रिज के नीचे शिफ्टिंग लेने के बाद भी जाली पेपरों को दिखाकर फिर से दुबारा भू माफ़ियायो के सहारे करोड़ो के सरकारी राजस्व की चोरी करके अवैध कामर्सियल 100रूम वाला होटल धोकादायक इमारत बनवाया जा रहा है।
यल वार्ड 168के नगर सेवक में मनपा का भ्रष्टाचार खासकर यल वार्ड कुर्ला पश्चिम सरकारी जमीनों की चोरी करने और अवैध ब्यापार के लिए धोकादायक सरकारी राजस्व चोरी कराने में महारास्ट्र में pwd विभाग को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे प्रथम नम्बर पर आ गयी है।जंहा अभी कई खाली सरकारी जमीनों पर चोरी का मामला शांत नही हुआ वंही महारास्ट्र कांटे के पास 7000sqr फुट की जमीन पर अवैध ब्यवसायिक इमारत का।88 कंस्ट्रक्शन बिना मनपा व सरकारी परवानगी के बनाया जा रहा है। इस निर्माण से मनपा के राजस्व की लाखों रुपये की चोरी जान बूझकर की जा रही है। वार्ड की सह आयुक्त बन रहा अवैध धोकादायक कंस्ट्रक्शन पर कब mrtp के तहत डेमोलेशन और मुकदमा दर्ज करने की क्या कार्यवाही होती है। *प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी -पवन पाठक मोब 7977317941,9699572999*
0 Comments