आज दिनांक 15मार्च को ग्राम सभा बड़ेरी के समाजसेवक व युवा नेता भारतीय सेना के जवान बृजकेशर यादव की सहायता से कई वृद्ध वरिष्ठ नागरिकों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थकेंद्र पर मूफ्त करोना वैक्सीन लगवाया गया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से 10 किलोमीटर दूर होने की वजह से बड़ेरी ग्राम सभा मे रहने वाले कई बुजुर्ग लोग कोरोना का टिका लेने में असमर्थ हो रहे थे जैसे ही यह बात भारतीय सेना के जवान यादव को पता चला कि कई बृद्ध लोग टिका लगवाने में इक्षुक होने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नही पहुंच पा रहे है तभी उनकी समस्यायों को दूर करने के लिए ब्रिजकेशर यादव ने एक 8सीट वाली वाहन की तत्काल बेवस्था कर सैकड़ो बुजुर्गों को कोरोना का टीकाकरण करवाकर कोरोना महामारी से बड़ेरी ग्राम सभा को मुक्त करने का एक अच्छा प्रयास का कार्य किया , जिसकी चर्चा खुद बुजुर्ग लोग आर्मी मैन ब्रिजकेशर यादव का चर्चा का गुण गान गाकर कर रहे है आपको बता दे कि जल्द ही कुछ महीनों में प्रधानी और जिला पंचायती का चुनाव भी होने जा रहा है और कई युवा नेता अपनी अपनी तकदीर चुनावी लॉटरी में आजमा रहे है ,तो वही दूसरी तरफ वर्तमान के भी प्रधान और जिला पंचायती के लोग भी दोबारा तिबारा अपनी किस्मत को आजमाने में कोई केशर नही छोड़ रहे है।
सेना के जवान बृजकेशर यादव
कोविड19 में चुनावी गर्मा गर्मी में 15दिनों से चुनावी चर्चो में किसी की आर्मी जवान यादव जैसा सेवा भाव का कार्य कही भी देखने को नही मिला। साम दाम दंड भेद को सरल रास्ता मानकर कई उम्मीदवार युवाओं को नशे में डुबोने के लिए मांस मदिरा को खिलाने पिलाने में भी हजारो खर्च कर ओट की तोड़ जोड़ करने का प्रयास में लगे है ,तो कही कई उम्मीदवार तो प्रवासी लोगो को अपने पक्ष में ओट दिलाने के लिए लाखों का टिकिट कटवाकर चुनाव में भारी मत इकट्ठा करने की पूरी कोशिश में लगे है। लेकिन वही पर देश की सेना की सेवा से निबृत्त ब्रिजकेशर यादव हजारो युवाओं की प्रेरणास्रोत व बुजुर्गों की लाठी ,गरीबो के मददगार बनकर एक नेकी भरा कार्य कर रहे है। बुजुर्गों का टीकाकरण करवाकर व लगातार लोकडॉउन में सेवा मदद करके समाजसेवक ब्रिजकेशर यादव जौनपुर जिला ,बादलापुर बड़ेरी ग्राम सभा का सबसे लोकप्रिय युवाउम्मीदवार बनते जा रहे है । जिसकी चर्चा कई ग्राम सभाओं में हो रही है। *PRSS NEWS हिंदी चैनल व प्रजा राज्यम स्वराज समाचार हिंदी ,20राज्यो में एक साथ प्रकाशित होने वाला प्रिंट व वेबसाइड न्यूज़ पोर्टल* संपादक पवन पाठक 7977317941
1 Comments
I feel great that I am becoming the head of my village
ReplyDelete