वसई : वसई विरार मनपा हमेशा अपने काले कारनामों के चलते सुर्खियों मे बना रहता है उसी क्रम मे आज मंगलवार को वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति फ़ ( धानिव - पेल्हार ) स्थित कार्यालय मे कार्यरत भ्र्ष्ट ठेका कनिष्ठ अभियंता नीलेश कोरे सुबह तकरीबन 10 बजे मनपा कार्यालय के पास ही अवैध बांधकाम पर कार्यवाई न करने के लिए 30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एंटी करप्शन ब्यूरों ( ACB ) के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद मनपा अधिकारियों और कर्मचारियों में हडकंप सा मच गया। बता दें कि नीलेश कोरे वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ मे अतिक्रमण विभाग कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलेश कोरे शिकायतकर्ता से उसके अवैध निर्माण पर कार्यवाही न करने के लिए तीस हजार रुपये की मांग की थी जिसकी शिकायत ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरों में की गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाल बिछाया और नीलेश कोरे को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कोरे पर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। उक्त मामले मे यदि निष्पक्ष जांच की गई तो और भी कई बड़े चेहरे बेकनाब हो सकते हैं।
0 Comments