घाटकोपर में क्रिकेट मैच खेलने से मना करने पर युवक पे जानलेवा हमला।

मुंबई:-मनोज दुबे(क्राइम रिपोर्टर)

घाटकोपर नारायण नगर कुर्बानशाह दरगाह के पास स्थानीक लोगो के घर और दुकान के सामने कुछ लोग जबरन क्रिकेट मैच खेलते है।जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगो को काफी तकलीफ होती है।कई लोगो को गेंद आकर लगती है जिसकी वजह से लोगो को गंभीर चोट भी लग जाती है।रविवार को जब स्थानीक लोगो ने इन क्रिकेट मैच खेलने वालों को मना किया तो इन लोगो ने मना करने वाले स्थानीक निवासी पर जान लेवा हमला कर दिया।जिसकी वजह से एक नवजवान युवक को गंभीर चोट आई जिसके बाद घाटकोपर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पे दोषीयो के खिलाफ कलम 326,323,427,34,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया।पुलिस ने कुल 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पीड़ित युवक ने बताया कि रात के वक़्त इस जगह लोग हुक्का,दारू,नशीले प्रदार्थो का सेवन करते है और स्थानीक लोग इन लोगो की दहशत की वजह से पोलिस मे शिकायत नही करते।

Post a Comment

0 Comments