हनुमान मंदिर के पुजारी पे हमला। पुजारी ने पुलिस से मांगी सहायता।
हनुमान मंदिर के एक पुजारी पे कुछ लोगो द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है।साकीनाका 3 नंबर खड़ी में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी को दो लोगो ने गाली गलौच देकर अपमान किया जब पुजारी ने गाली देने से लोगो को मना किया तो दो लोगो ने मिलकर पुजारी को बुरी तरह मारा।
पुजारी के अनुसार उन लोगो ने उनके साथ बड़ी बतमीजी की और उन्हें डराया धमकाया।घाटकोपर पुलिस थाने ने पुजारी ने इस बात की शिकायत की पर कोई कारवाई नही की गई। जिसके बाद स्थानीक नगर सेवक हरीश भाँदीर्गे और आचार्य पवन त्रिपाठी के साथ मिलकर इस सारी घटना की जानकारी पुजारी ने परिमंडल सात के पुलिस उपायुक्त को बताई और साथ ही अपनी शिकायत पत्र देकर आरोपियों पे सख्त से सख्त कारवाई की मांग की।
0 Comments