कल करवाई के बाद आज फिर खुला हुक्का पार्लर 🔹नशेड़ियों का लगा जमावड़ा 🔹धुवें में उड़ाए जा रहे कोविड नियम व निर्देश🔸बीट इंचार्ज मछिन्दर जाधव ने कहा हुक्का पार्लर रात 9 बजे तक ही चलाओ

 डॉ. महेश्वर रेड्डी - पुलिस उपायुक्त परि.10

कुर्ला (प) साकीनाका सफेदपुल स्थित मनपा.इमारत व कारखाना विभाग की हरामखोरी और भ्रष्टाचार के कारण सारे नियम कानून को पैरों तले रौंदते हुए नाला एवं नाला स्पेस पर अवैध रूप से निर्माणित जी+2 अवैध इमारत में बनाए गए अवैध " दी अडोर पैलेस " होटल की आखरी अवैध मंज़िल पर साकीनाका पुलिस के संरक्षण में खुलेआम संचालित अवैध हुक्का पार्लर पर कल दिनाँक 28/12/20 रात्रि 11 बजे मनपा.एल.वार्ड कोविड नियंत्रण (मास्क) दक्षता दल के लगभग एक दर्जन टीम मेंबर्स के साथ विभाग प्रमुख अधिकारी विशाल गंगने इत्यादि ने संभाजी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सुदाम साहिल व अखिल भारतीय कामगार संगठना के राष्ट्रीय सचिव शाहिद नवाब रिज़वी द्वारा दूरध्वनि माध्यम से की गई शिकायत पर करवाई करने के लिए उपस्थित हुए ।
लेकिन अधिकारियों की मौजूदगी का आभास होते ही संचालक , व्यवस्थापक और उनके गुर्गे हुक्का पार्लर के दोनों मुख्य द्वार बंद करके भाग गए । 
लगभग एक घंटे चली नौटंकी के बाद वैशाली बार के संचालक बाबू अन्ना के आग्रह पर हुक्का पार्लर के व्यवस्थापकों के एक गुर्गे ने पार्लर के द्वार खोले लेकिन तब तक हुक्का पार्लर में केवल प्रतिबंधित लम्बाखू की दुर्गंध और धुवें के अतिरिक्त एक भी नशेड़ी मौजूद नहीं थे ।
लेकिन तम्बाखू की ताज़ा दुर्गंध व विषैले दम घुटने वाले ताज़ा धुवें से भरे परिसर उनकी चंद मिनट पहले उपस्थिति का एहसास करा रहे थे ।
जबकि सूत्रों ने दावा किया कि पार्लर के अंदर उस समय मौजूद पुरुष व महिलाएं और कुछ कम उम्र स्कूली छात्रों को मिलाकर लगभग 180 से अधिक नशेड़ियों को छुपाने के बाद ही पार्लर के दोनों द्वार इस्माइल नामक व्यक्ति द्वारा खोले गए थे । 
संवाददाता द्वारा पूछे गए इस  प्रश्न पर की क्या आपने स्थानिक पुलिस को सूचित किया है तो सुदाम साहिल ने कहा उनको मत पूछिए मैं बताता हूँ अगर आप लिख सकते हो तो लिखो  साकीनाका काजुपाड़ा पुलिस बीट क्र. 3 के इंचार्ज मछिन्दर जाधव और उनकी मंडली के भ्रष्टाचार और हफ्ता उगाही के कारण  प्रतिबंधित गुटखा बिक्री चरम पर है देर रात तक अवैध हुक्का पार्लर बेखौफ चलाए जा रहे हैं। और उक्त छेत्र में लगभग दर्जन भर से अधिक लॉज व होटलों में धुवांधार देह व्यापार हो रहा है। 3 न. खाड़ी छेत्र अपराध का अड्डा बन चुका है आप पुलिस अधिकारियों से पूछिए पुलिस क्या कर रही है क्या पुलिस को यह सब पता नहीं है। और अगर पुलिस को पता नहीं है तो ऐसे पुलिस अधिकारियों की सरकार को छुट्टी कर देनी चाहिए जो अपना कर्तव्य नहीं निभा सकते ।
संवाददाता को आज दोपहर बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुक्का पार्लर व्यवस्थापकों में से एक अंधेरी (पूर्व) मरोल के रहने वाले हाशमी ने चैलेंज किया है कि एस. एस. ब्रांच हो या क्राइम ब्रांच हो या खुद मुम्बई पुलिस कमिश्नर हों या कोई भी तोप खान क्यों न हो हमारे हुक्का पार्लर को कभी भी कोई बंद नहीं करवा पाएगा । और अगर किसी ने ज़्यादा सरदर्द पैदा किया तो वह अपना अंजाम खुद देख लेगा । 
आपको बता दूं कि हाशमी ने खोखला दावा नहीं किया था । उसकी बातों की सच्चाई जानने के लिए जब आज रात्रि 9 बजे संवाददाता ने उक्त छेत्र का निरीक्षण किया तो हुक्का पार्लर में नशेड़ियों की गहमा गहमी और आवा जाही साक्षात देखने को मिली । हुक्का पार्लर खुले होने के संबंध में जब संवाददाता ने सुदाम साहिल से मोबइल पर सम्पर्क साधकर पूछा तो उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के साथ साथ जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड आर्डर तथा वरिष्ठ निरीक्षक एस.एस. ब्रांच को मेरी ओर से शिकायत की जा चुकी है तथा उनकी ओर से करवाई का आश्वासन दिया गया है।
सुदाम साहिल ने कहा कि यदि पुलिस ने हुक्का पार्लर और प्रतिबंधित गुटखा बिक्री पर तत्काल रोक नहीं लगाई तो आने वाले दिनों में भारतीय कामगार संगठना व  संभाजी ब्रिगेड संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे । 
आपको बता दूं कि हुक्का पार्लर से जुड़े लोगों ने बी.एम.सी.अधिकारियों का मनोबल गिराने के लिए उनके खिलाफ यह अफवाह फैलाई थी कि जो लोग हुक्का पार्लर पर कल करवाई करने आए थे वह सब फ़र्ज़ी बी.एम.सी.अधिकारी थे । लेकिन सुदाम साहिल द्वारा इस भयंकर षड्यंत्र का खंडन करने के कारण षड्यंत्रकारियों को मुह की खानी पड़ी । 
गौरतलब हो कि साकीनाका पुलिस स्टेशन की हद में एक दर्जन से ज़्यादा हुक्का पार्लर चल रहे हैं दो दर्जन से अधिक कुख्यात प्रतिबंधित गुटखा माफिया होल सेल में खुलेआम गुटखा बेच रहे हैं । और पनिनशूला होटल के आसपास , साकीनाका मेट्रो स्टेशन के नीचे तथा चक्रा होटल छेत्र कॉल गर्ल्स के अड्डे बन चुके हैं  मोबइल चोरों के हौसले बुलंद हैं और कोविड काल में अवैध निर्माण माफ़ियाओं की बल्ले बल्ले है । किलो का किलो एम.डी. पकड़ा जा रहा है । जुआ अड्डे चालू हैं । चरस गांजा टॉफी की तरह उपलब्ध है। ध्यान रहे यह सब साकीनाका  पुलिस की कृपा से है।

Post a Comment

0 Comments