केबल(वायर)चोरों के सामने घुटने टेक घाटकोपर पुलिस ने।शिकायत के बाद भी चोर कर रहे है खुलेआम चोरी।चोरों का मनोबल किसके संरक्षण से बढ़ा किस नेता अभिनेता या पुलिस अधिकारी का है केबल चोरों पे आशीर्वाद?

केबल(वायर)चोरों के सामने घुटने टेक घाटकोपर पुलिस ने।
शिकायत के बाद भी चोर कर रहे है खुलेआम चोरी।
चोरों का मनोबल किसके संरक्षण से बढ़ा किस नेता अभिनेता या पुलिस अधिकारी का है केबल चोरों पे आशीर्वाद?

मुंबई:-मनोज दुबे

घाटकोपर में पिछले कुछ माहीनो से सड़क खुदाई के चलते चोरों ने लाखों रुपये कमाए बिना किसी कानून और प्रशासन से डरे चोरी की वारदात को अंजाम दिया।सड़क खुदाई के वक़्त बंद पड़े केबल की लाइन को चोरो ने रात के वक़्त काटकर एक्टिवा स्कूटर और ऑटो रिक्शे में ले जाकर बेचने का काम किये है।एमटीएनएल और कई लोगो की शिकायत के बाद भी इन चोरों को स्थानीक पुलिस द्वारा पकड़ा नही गया। फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल न्यूज़ से बात करते हुवे स्थानीक निवासी ने बताया कि बीते दो दिन पहले भी चोरों ने रात के वक़्त एलबीएस रोड त्रिलोक बार जॉगर्स पार्क के पास से केबल चोरी किया है जिसकी शिकायत स्थानीक निवासी ने 100 पे की लेकिन पुलिस की गाड़ी आती और चली जाती।स्थानीक निवासी ने बताया कि चोरी करने वाले खतरनाक और आपराधिक किस्म के आदमी है।और इन चोरों को किसी पोलिस निरीक्षक का संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से रात के वक़्त चोर चोरी की वरदात को अंजाम देते है।
 फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के सवंदाता से नाम ना बताने की सिफारिश के बाद एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने बताया कि इस काम मे एक बड़े अधिकारी का हाथ है उसने बताया कि रात के वक़्त जब में कुछ महीने पहले पेट्रोलियम कर रहा था तो उस वक़्त मैने कुछ चोरों को पकड़ा जो केबल चोरी कर रहे थे लेकिन जब मैं उन्हें पुलिस थाने लेके आया तो इन लोगो को जिस अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है उनका फ़ोन आया और मुझे इनलोगो पे बिना कारवाई किये छोड़ना पड़ा।ऐसे अधिकारियों की वजह से पुलिस की छवि खराब हो रही है।मंगलवार की रात केबल चोरी होते देख स्थानीक निवासी ने जब पुलिस को इस बात की जानकारी 100 पे दी तो कोई कारवाई नही हुवी स्थानीक निवासी ने अपने घर की खिड़की से चोरों का वीडियो बनाया।लेकिन रात में अंधेरा होने की वजह से वीडियो साफ नही आया और सवाल तो बना हुवा है सड़क पे काफी कैमरे लगे है जिसकी फुटेज सीधे घाटकोपर पुलिस थाने में दिखती है अगर किसी पुलिस अधिकारी का इन चोरों को संरक्षण प्राप्त नही है तो चोरी कैसे हो रही है और रात में घूम रहे पुलिस निरीक्षक इस वारदात को देख क्यों नही पा रहे है।इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पे काफी सवाल उठ रहे है।

Post a Comment

0 Comments