भारतीय पत्रकार संघ AIJ के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष एम.एस.शेख ने किया चिल्ड्रेन वेलफेअर स्कूल के प्राध्यापक अजय कौल का सम्मान

*भारतीय पत्रकार संघ AIJ के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष एम.एस.शेख ने किया चिल्ड्रेन वेलफेअर स्कूल के प्राध्यापक अजय कौल का सम्मान।*
 मुंबई(प्रतिनिधी) :- आज जबकि संपूर्ण विश्व के साथ ही हमारा देश भी कोविड-19 के कारण शारीरिक, मानसिक और सर्वाधिक रूप से आर्थिकदृष्ट्या पीडित और संकट में फँसा हैं।सभी छोटे-बडे उद्योग, व्यापार व्यवसाय संकट में फँसे होने से सभी को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड रहा हैं। इसी कारणवश अनुदानित हो या विना अनुदानित लगभग सभी तरह के स्कूलों के छात्र-छात्राऐं परेशान हैं।स्कूल कालेज बंद, किंतु पढाई शुरु है।आनलाईन पढाई के द्वारा सभी छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।इस पढाई की भी अपनी सीमाऐं हैं।वर्तमान समय में अधिकांश अभिभावकों(पालकों)के व्यापार व्यवसाय बंद रहने की हालत के कारण आर्थिक स्थिती अत्यंत कमजोर हो गयी है।कोई भी स्कूली छात्र-छात्रा फीस ना भरने के कारण शिक्षा से वंचित ना रहे ,इसकी जिम्मेदारियाँ सरकार और संस्थाचालकों की हैं, ऐसा कहा जाता हैं। इसकी एक मिसाल बनकर वर्सोवा के प्रा.अजय कौल ने अपने विभाग के सर्वसामान्य, गरीब छात्रों की शिक्षा का भार सामाजिक दायित्व मानकर उठा रखा हैं। मोहल्ला कमेटी के माध्यम से सर्वधर्मसमभाव,सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकात्मताकी भावना स्थानीय रहिवासियों में गहराई से स्थापित की हैं।वर्सोवा विभाग में अधिकांश मच्छीमार एवं मध्यमवर्गीय लोगों की बस्ती है। ऐसे समय में प्रा.अजय कौल सर ने स्थानीय निवासियों को वैद्यकीय शैक्षणिक एवं आर्थिक रुप से हरसंभव भरपूर सहायता की हैं। इस उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए आपको 'कोरोना योध्दा' का खिताब प्रदान करके भी सम्मानित किया गया हैं। प्रा.अजय कौल सर के द्वारा किये जा रहे समाजोपयोगी कार्यों को लेकर भारतीय पत्रकार संघ AIJ के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष एम.एस.शेख ने अपने सहयोगी पत्रकार बंधूओं के साथ चिल्ड्रेन वेलफेअर स्कूल के सर्वप्रिय प्राध्यापक अजय कौल सर को,पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल (नारियल) एवं सन्मानपत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर स्कूल के उप-मुख्याध्यापक प्रशांत काशीद,ईस्माईल खान,शोऐब म्यांनुर, महाराष्ट्र न्यूज 9 के नागेश कलसगोंडे इ.गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments