बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बयानबाजी से नाराज हो कर मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता निज़ामुद्दीन राईन ने कंगना की नैतिकता पर सवाल उठाये।राईन ने कहा कि समाज की भलाई करने के नाम पर कंगना रनौत कुछ भी बोल रही है अगर वो सच मे समाज का भला करना चाहती है तो समाज और पुलिस को बताए कि वो जब ड्रग्स लेती थी तो किससे खरीदती थी उनको ड्रग्स कोन लाके देता था।राईन के अनुसार अगर कंगना ड्रग्स माफियाओ के बारे में जानकारी देती है तो ड्रग्स माफियाओ पे लगाम लगाई जा सकती है।
ड्रग्स माफियाओ पे बड़ी करवाई की जा सकती है कंगना को ड्रग्स माफियाओ के बारे सब बातें जो वो जानती है बता देनी चाहिए।राईन ने बताया कि कंगना ने खुद स्वीकार किया है कि वो ड्रग्स लेती थी।कंगना की बनयान बाजी और महाराष्ट्र में उनके विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। कंगना न्याय और समाज हित की बात पर बयानबाजी करती रहती है अब तो उनको सुरक्षा भी मिल गयी है अब कंगना को ड्रग्स के खिलाफ खुलकर सामने आना चाहिए।राईन ने कंगना के खिलाफ आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में अपनी लिखित शिकायत दी है और कंगना की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
0 Comments