अवैध धोका दायक इमारत निर्माणकर्ता व ब्लैकमनी इन्वेस्टर रफीक उर्फ लादेन पर प्रशासन कब करेगी करवाही।



PRSS NEWS के खबर का असर ,गुटका माफिया रफीक उर्फ लादेन के द्वारा काजुपाड़ा पाइप लाइन वार्ड क्रमांक163 में लॉक डॉउन का उलंघन करके अवैध निर्माणधिन इमारत पर चला BMC L वार्ड का हथौड़ा ,लेकिन हुई नाम मात्र करवाही अब जनता में है पछपाती कानून पालन पर आक्रोश साकीनाका पोलिस भी कानून बेवस्था को बनाये रखने के लिए लॉकडॉउनधारा 144 उलंघन करने वाले अवैध निर्माण करता रफीक उर्फ लादेन थेकेदार व मालिक पर मुकदमा दर्ज क्यो नही कर रही है?

यह एक पछपाती कानूनी बेवस्था पर लोगो की चर्चा की भी खबर है। रफीक उर्फ लादेन पर साकीनाका पुलिस सहित और स्थानिक नगरसेवक, मनपा सहायक आयुक्त मनीस वालुंज क्यो है मेहरबान? लॉकडवून में खुले आम काजुपाड़ा पाइप लाइन घास कंपाउंड में मार्च से जुलाई तक रफीक ने कानून की धजज्जिया उड़ाकर लोखन के चैनल पर धोकादायक बिना आधार की इमारत बनाई है।

लोगो का कहना है कि लादेन के नाम से जाना जाने वाला अवैध निर्माण करता व गुटका माफिया वास्तव में अपने को वास्तविक खतरनाक लादेन समझता है। खबर लिखने तक खबर यह है कि अभी इसने धारा 188 का उलंघन करते हुए क़ुर्ला नागरिक बैंक के सामने 25लाख का नया ठीका grd+2+टेरेस का 15×60 का 1300sqr फुट का निर्माण कर रहा है। ऐसे में कोराना महामारी आम जनमानस के लिए काल बना है लेकिन वंही अवैध धोकादायक ब्यवसायिक इमारत बनाने वाले माफियाओ के लिए करोना करोड़ो का पारस पत्थर बना हुवा है।

ऐसे में कानून का पालन कराने वाले पुलिस, बृह्नन मुम्बई महानगर पालिका क़ुर्ला यल वार्ड इमारत एवं कारखाना विभाग भी छः महीने से करोना काल मे रफीक उर्फ लादेन के सामने नतमस्तक है।तभी तो आज तक इसपर कोई भी कानूनी कार्यवाही नही होता है।जो कि छेत्र में चर्चा का विषय बना है।

Post a Comment

0 Comments