यह एक पछपाती कानूनी बेवस्था पर लोगो की चर्चा की भी खबर है। रफीक उर्फ लादेन पर साकीनाका पुलिस सहित और स्थानिक नगरसेवक, मनपा सहायक आयुक्त मनीस वालुंज क्यो है मेहरबान? लॉकडवून में खुले आम काजुपाड़ा पाइप लाइन घास कंपाउंड में मार्च से जुलाई तक रफीक ने कानून की धजज्जिया उड़ाकर लोखन के चैनल पर धोकादायक बिना आधार की इमारत बनाई है।
लोगो का कहना है कि लादेन के नाम से जाना जाने वाला अवैध निर्माण करता व गुटका माफिया वास्तव में अपने को वास्तविक खतरनाक लादेन समझता है। खबर लिखने तक खबर यह है कि अभी इसने धारा 188 का उलंघन करते हुए क़ुर्ला नागरिक बैंक के सामने 25लाख का नया ठीका grd+2+टेरेस का 15×60 का 1300sqr फुट का निर्माण कर रहा है। ऐसे में कोराना महामारी आम जनमानस के लिए काल बना है लेकिन वंही अवैध धोकादायक ब्यवसायिक इमारत बनाने वाले माफियाओ के लिए करोना करोड़ो का पारस पत्थर बना हुवा है।
ऐसे में कानून का पालन कराने वाले पुलिस, बृह्नन मुम्बई महानगर पालिका क़ुर्ला यल वार्ड इमारत एवं कारखाना विभाग भी छः महीने से करोना काल मे रफीक उर्फ लादेन के सामने नतमस्तक है।तभी तो आज तक इसपर कोई भी कानूनी कार्यवाही नही होता है।जो कि छेत्र में चर्चा का विषय बना है।
0 Comments