एस्पाई जेट फ्लाइट 9716 वाराणसी से मुंबई 8 घंटे लेट – यात्रियों का हंगामा
वाराणसी एयरपोर्ट पर गुरुवार रात यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब एस्पाई जेट की फ्लाइट नंबर 9716 वाराणसी से मुंबई जाने के लिए तय समय से लगभग 8 घंटे की देरी से रवाना होने की जानकारी मिली।
शाम 5 बजे उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट रात 12:30 बजे तक भी टेकऑफ नहीं कर पाई। इस दौरान सैकड़ों यात्री, जिनमें बुजुर्ग, बीमार और छोटे बच्चे भी शामिल थे, एयरपोर्ट पर फंसे रहे। लंबे इंतजार से परेशान यात्रियों ने एयरलाइन कंपनी और डीजीसीए (DGCA) पर गंभीर सवाल खड़े किए।
यात्रियों का आरोप
-
एयरलाइन अधिकारी लगातार उड़ान का समय बदलते रहे, लेकिन कोई ठोस कारण नहीं बताया।
-
जवाबदेह अधिकारी गायब रहे और यात्रियों को बार-बार आश्वासन देकर टालते रहे।
-
कई यात्रियों ने आरोप लगाया कि एस्पाई जेट की उड़ानें अक्सर देर से उड़ान भरती हैं और इस पर कभी कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती।
आक्रोश और मांग
-
यात्रियों ने कहा कि यह केवल लापरवाही नहीं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और अधिकारों के साथ खिलवाड़ है।
-
गुस्साए यात्रियों ने मध्यरात्रि में सरकार और उड्डयन मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी की।
-
यात्रियों ने मांग की कि एयरलाइन कंपनी पर तुरंत कार्रवाई हो और यात्रियों को नुकसान की भरपाई दी जाए।
बड़ा सवाल
यात्रियों का कहना है कि जब डीजीसीए और उड्डयन मंत्रालय इस तरह की बार-बार हो रही देरी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाते, तो आखिर जवाबदेही कौन तय करेगा?
0 Comments