बदलापुर,/ जौनपुर
उत्तरप्रदेश :स्थानीय तहसील बद्लापुर अंतर्गत ब्लाक के बडेरी ग्राम पंचायत गांव सहित पूरे क्षेत्र में ग्राम प्रधान के सराहनिय कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है इस दौरान शुक्रवार को ग्राम प्रधान बृजकिशोर यादव अमृत सरोवर का निर्माण कार्य चालू किया है जिससे लोगों ने उनकी भुरी -भुरी प्रशंसा की है।
इस दौरान ग्राम बडेरी के मूलनिवासी निवासियों से बात करने पर पता चला है कि मलेट्री भारतीय सेना से सेवा निब्रित होने के बाद अपने लोगो की सेवा का जज्बा लिए ब्रिजकेशर यादव ने अपने पिता की जंन सेवा की राह पर ग्रामीण लोगो की सेवा करना सुरु कर दिया । गांव गांव का प्रति दिन घर घर दौरा करने लोगो का हाल तबियत जानना ,बुजुर्गों की सेवा व दवा का बेवस्था करना सहित कई कार्य करने लगे आज जब इनकी पत्नी ग्राम सभा की प्रधान हो गयी तो ब्रिजकेशर ने 3वर्षो में ग्राम सभा में तमाम कार्यो की छड़ी लगा दी। वही ग्रामीणों के लिए रास्ता हो चकरोड हो ,गरीबो को घर और शौचालय की बेवस्था हो या मछली बेवसाय ,पशुपालन ,कृषि , तालाब,सरोवर हो सौन्दरीकरण में नाली की बेवस्था हो ,ग्रामीण स्कूलों में बच्चो को आंगन वाणी सहित प्रत्येक सुविधाओ को ग्राम सभा मे लागू करके एक अच्छे कर्तब्य निष्ठ युवा प्रधान होने का प्रमाण दिया है। लोग बताते है कि कई वर्षों से प्रधानों की शून्य कार्य शैली से नाराज ग्रामीण आज भूतपूर्व सैनिक के प्रधानी के कार्यो से खुश है तो वही जिले के सीडीओ ,बीडीओ सहित अफसरों में ग्रामसभा बड़ेरी के कार्यो की खूब चर्चा है। आज जब बड़ेरी ग्राम में सरोवर तलाब का निर्माण हो रहा है तो प्रधान के गुणवक्ता पूर्ण कार्यो कि चर्चा भी खूब ग्रामीण करते है। आज ग्राम सभा के लोग प्रधान के मिलनसार स्वभाव और विकाश के कार्यो से आनन्दित है
0 Comments