मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह मंडलायुक्तों की रिपोर्ट तलब की


लखनऊ 

राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले कमिश्नर की रिपोर्ट तलब

तहसीलदार से लेकर डीएम की रिपोर्ट पहले ही हो चुकी तलब 

प्रदेश के 18 मंडलों में 4619 राजस्ववाद के मामले विचारथीन 

1 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष से काम के 1633 मामले लंबित 

3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष से कम 1342 मामले लंबित 

5 वर्ष से अधिक के 8287 मामले लंबित

राजस्व वाद के मामलों में लापरवाही पर मंडलायुक्तों की श्रेणीवार रिपोर्ट तैयार 

अलीगढ़, अयोध्या, बस्ती, विंध्याचल और आगरा मंडल में सबसे ज्यादा मामले लंबित 

मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, सहारनपुर, चित्रकूट धाम का प्रदर्शन बेहतर

Post a Comment

0 Comments