मलाड पूर्व: श्री राम भद्राचार्य गुरु का दर्शन करते भक्तगण

मलाड पूर्व कुरार गांव के मैदान में विनोद मिश्रा मनपा नगर सेवक द्वारा आयोजित भब्य राम कथा जगत गुरु राम भद्राचार्य जी के मुखार वृन्द द्वारा 22दिसम्बर से 30दिसम्बर तक कराया जा रहा है। पंडाल में सुविधाजनक बेवस्था बैठने के लिए राम कथा श्रोताओ को गाद्दी,पानी ,शौचालय की बेवस्था भी की गई है।
तुलसीदास पीठाधीश जगतगुरु राम भद्राचार्य जी का दर्शन कथा का लाभ लेने के लिए ,महारास्ट्र की बड़ी बड़ी हस्तियां भी श्रवण करने के लिए उपस्थित हो रही है । कहा जाता है किभगवान राम का साक्षात दर्शन करने वाले और हनुमान जी की अदभुत कृपा से परिपूर्ण श्री राम भद्राचार्य जी बाल काल से नेत्रहीन है लेकिन उनके पास ज्ञान की दिब्य दृस्टि है ।जिसकी बदौलत उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की गवाही सर्वोच्च न्यायालय में 400 सबूतों के साथ बयान देकर रामलला का पक्षधर को साबित किया। जिसकी वजह से आज 22जनवरी को भब्य राम लला का मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो गया है । अब 16 जनवरी 2024 से 22 जनवरी के मध्य शुभ मुहूर्त में भगवान रामलला का गर्भ गृह में बैठेंगे।कहाजाता है कि तुलसीपीठ की गद्दी पर आने के बाद गुरुजी ने खुद बताया कि उन्होने ने अब तक अपने द्वारा 50,000 श्लोकों का निर्माण, 250 धर्म की पुस्तके ,दस हजार पंक्तियों वाला ग्रंथ भी लिखकर पूरे विश्व को समर्पित करके अचंभा कर दिए है। ऐसे में तुलसीदास तुल्य महापुरुष कलयुग में अगर मुम्बई जैसे छेत्र में आये है ।तो स्वाभाविक है ,कि राम भक्त उनका दर्शन करने हजारो की संख्या में पहुंच रहे है। दर्शन कथा श्रवण करने पहुंचे रामलीला समिति के अध्यक्ष व bjp नेता पार्क साइड विक्रोली से चंद्रशेखर शुक्ला ,बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के मुम्बई अध्यक्ष रामविलाश पाठक, वरिष्ठ पत्रकार व बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ल जी, बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के महारास्ट्र उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी जी, पत्रकार दैनिक भास्कर से आदेश मिश्रा सहित कई हस्तियों ने आचार्य गुरुदेव का दर्शन का लाभ प्राप्त किया। आयोजक भाजपा नगर सेवक मलाड से विनोद मिश्रा ने मुम्बई के लोगो को राम कथा के लिए आचार्य जी को लाने से लोगो मे बड़ी उत्साह बना है।

Post a Comment

0 Comments