वसई विरार शहर महानगरपालिका के प्रभात समिति क्रमांकित "जी" वालीव के अंतर्गत अवैध इंडस्ट्रियल गाले का निर्माण कार्य तेज गती से शुरू है

 पोमन के आयशा कंपाउंड के अंदर तकरीबन 1 लाख चौरस फुट से अधिक के अवैध इंडस्ट्रियल गाले का निर्माण कार्य तेज गती से शुरू है

 प्रभारी. सहायक आयुक्त को इस बात की संपूर्ण जानकारी होने के बावजूद इस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई

 मिली जानकारी के अनुसार यह अवैध इंडस्ट्रियल गाले के निर्माण कार्य स्थानीय कांट्रेक्टर हजरत शेख द्वारा किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments