SM Shetty हाईस्कूल से तृपतेस शिंदे ने 90% मार्क से टॉप किया|


मुम्बई से ssc 2023 की परीक्षा में 90%तक का मार्क लेकर तृपतेस शिंदे ने टॉपर छात्रों में अपना नाम दर्ज कर शिंदे परिवार का नाम उज्वल किया है। 
तृपतेस कोल्हापुर गढ़िनंगल तालुका का मूल निवासी है शिंदे परिवार मुम्बई में साकीनाका छेत्र में रहते है त्रिपतेस के पिता महेश शिंदे एक मेहनती ईमानदार फायर सेफ्टी की कंपनी चलाते है। बताया जाता है कि तृपतेस के दादा जी सामराव शिंदे मुम्बई अग्नि शमन विभाग के सेवा निवृत्त अफ़सर थे ।जिन्हें अपने सेवा के लिए2005 की मुम्बई बाढ़ में स्कूली बच्चो की जान बचाने के लिए राष्ट्रपति सम्मान भी प्राप्त हुवा है। तृपतेस ने बताया कि उसने हर विषय मे 90%से ज्यादा मार्क पाए है। परिवार ने बताया कि इस सफलता में तृपतेस के दादा जी का अहम रोल मॉडल है। दादा के साथ तृपतेस खेलते मस्ती करते हुए उनके साथ अपनी अछि पढ़ाई की प्रक्टिस कर लिया करात था। पिता महेस शिंदे ने कहा कि दोनों बेटों पर मैं पूरी तरह से उनके पढ़ाई पर खेल मनोरंजन व दोस्त की तरह दोस्ती करके उनको फ्री दिमांग से पढ़ाई कराने का हरदम प्रयत्न करता था ।
जिसकी बदौलत आज तृपतेस शिंदे ने पवई के सेकेंडरी में यस यम शेट्टी हाई स्कूल में 90%मार्क लाकर अपने परिवार गांव का नाम उज्जल कर परिवार में खुशहाली लायी है। तृपतेस को सभी दोस्त रिस्तेदारो द्वारा सफलता की खूब बधाई आ रही है। अब आगे शिंदे परिवार तृपतेस की हुनर को और निखारने के लिए jee की तैयारी के लिए भी प्रयास कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments