काजुपाड़ा पाइप लाइन सड़क अवरोध पर पूर्व MLA व बर्तमान mla आमने सामने



Sakinaka काजुपाड़ा पाइप लाइन के आरसीसी सौन्दर्यकरण 20 दिनों से बंद सड़क को स्थानिक पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ने सुबह सुबह अपने कार्यकर्तों के साथ खुलवा दिया है। 

बताया जाता है कि 8स्कूल बच्चो का खुल चुका है। स्थानिक लोग साकीनाका के ट्रैफिक से परेशान थे rccc सड़क पूर्ण तैयार हो चुका है जिसपर शिव सेना आमदार के अथक प्रयास से सौंदर्यीकरण किया जाना बाकी था। बुधवार की रात में mla दिलीप लांडे ने अगले सप्ताह सड़क सौन्दर्यकरण का काम पूर्ण होने पर इसे खोलना था जिसके लिए विधायक दिलीप लांडे ने बड़े बड़े होर्डिंग भी लगाए थे। शिंदे गट का कहना है कि 20 वर्ष से विकास की गति को थकाने वाले विपक्षी आज चमचमाती थाली जैसी सड़के देखकर अपने को रोक नही पाए। और आज सुबह सुबह उसे देखने जॉगिंग करने काजुपाड़ा पाइप लाइन पहुंच गए। 

बस नसीम खान ने स्कूली बच्चो की तकलीफ सुनते ही रुकावटी बोर्ड फेंक दिए जो भाड़े के बाउंसर रखे गए थे सभी नसीम खान के तेवर देख भागने में ही अपनी भलाई समझी। कहा जाता है कि स्कूली पैरेंट और रोजगार करने वाले को बड़ी ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगो ने कांग्रेस के नेता नसीम खान ,युवा नेता शिव सेना साई कटके, बिमलेश दूबे से रास्ता खोलने की मांग की। आज गुरुवार को पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ने सुबह अपने भारी कार्यकर्ताओ के साथ इस रास्ते को आने जाने के लिए खोलकर जनता को राहत दे दिया है। खबर लिखे जाने तक आमदार दिलीप लांडे की प्रतिक्रिया अभी तक नही आई है।

Post a Comment

0 Comments