Balasore Station Je Missing: ओडिशा रेल हादसे के बाद बहनगा बाजार स्टेशन के सिग्नल जेई के फरार होने की अफवाह उड़ी थी। इसके साथ ही यह खबरें चल रही थीं कि सीबीआई ने उसका घर सील कर दिया है। इस पूरे मामले में रेलवे ने खंडन करते हुए कहा है कि यह महज एक अफवाह है, हमारे कर्मचारी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
भुवनेश्वर: बालासोर रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच आदेश के बाद बहानगा बाजार स्टेशन के जेई आमिर खान के फरार होने की खबर सामने आई थी। इसको लेकर रेलवे ने खंडन किया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह महज अफवाह उड़ाई गई है। हकीकत यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बहनगा का एक कर्मचारी फरार और लापता है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। पूरा स्टाफ मौजूद है और पूछताछ के लिए जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश हो रहा है।'
जेई आमिर खान का घर सील होने की उड़ी थी अफवाह
बालासोर ट्रेन हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने हाल ही में कुछ दिनों पहले जेई आमिर खान से पूछताछ की थी। फिर दोबारा जब टीम उसके घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। इस घटनाक्रम के बाद अफवाह उड़ गई कि सीबीआई ने जेई का घर सील कर दिया है। हालांकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है, जिसको लेकर रेलवे ने इस बात का खंडन किया है। रेलवे ने कहा है कि जांच के दायरे में आने वाले सभी रेलवे कर्मी पूरी तरह से जांच एजेंसी सीबीआई का सहयोग कर रहे हैं, जिससे कि हादसे को लेकर सब कुछ साफ हो सके।
रेलवे ने खुद की थी CBI जांच की मांग
ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में रेलवे ने केंद्र सरकार से खुद ही सीबीआई जांच की मांग की थी। दरअसल रेलवे ने शक जताया था कि हमारा इंटरलाकिंग सिस्टम इतना मजबूत होता है कि बिना किसी छेड़छाड़ के इस तरह की घटना नहीं हो सकती है। इसी के बाद ओडिशा के रेल हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
0 Comments