दशहरे के खास मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के हेडक्वॉर्टर नागपुर (Nagpur) में शस्त्र पूजा की गई. शस्त्र पूजा के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, हम सभी से मित्रता चाहते हैं लेकिन हमारी सद्भावना को दुर्बलता नहीं समझना चाहिए. वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को दशहरा पर्व (Dussehra 2020) के अवसर पर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित सुकना वार मेमोरियल का दौरा किया है. राजनाथ सिंह ने वहां शस्त्र पूजन कर चीन को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भारत अपनी एक इंच जमीन भी किसी को नहीं लेने देगा
0 Comments