कर्नाटक के एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक वो राज्य सरकार की तरफ से आदेश का इंतजार कर रहे हैं। उनके मुताबिक राज्य सरकार इस बारे में आदेश देगी कि श्रीरंगपटना स्थित ऐतिहासिक मस्जिद में हिंदू कार्यकर्ता घुसने की कोशिश करते हैं तो उन्हें कैसे संभालना है।
जिला प्रशासन ने जामिया मस्जिद और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेता 'श्रीरंगपटना चलो' आंदोलन को तेज कर रहे हैं। उनके मुताबिक राज्य सरकार ने उनकी चिट्ठी का कोई जवाब नहीं दिया है लिहाजा वो अपनी योजना के मुताबिक आगे बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ जामिया मस्जिद के अधिकारियों ने राज्य सरकार से मस्जिद की रक्षा करने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है किश्रीरंगपटना किले के अंदर साल मौजूद साल 1786-87 में टीपू सुल्तान द्वारा बनाई गई थी। इस मस्जिद को मस्जिद-ए-आला भी कहा जाता है। मस्जिद में तीन शिलालेख हैं जिनमें पैगंबर मोहम्मद के नौ नामों का उल्लेख है। हिंदू संगठनों का दावा है कि टीपू सुल्तान ने एक हिंदू मंदिर को गिराकर वहां जामा मस्जिद बनाई थी इसलिए उन्हें मस्जिद के परिसर के अंदर प्रार्थना करने का अधिकार होना चाहिए।
0 Comments