साकीनाका काजूपाड़ा बिट 3पोलिस चौकी का उद्घाटन मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथो सपंन्न







चाँदीवली विधान सभा के शिव सेना आमदार दिलीप लांडे के प्रयास से साकीनाका पोलिस थाने के 4बिट चौकियो का उद्धघाटन शिव सेना के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथो समन्न हुवा | मुंबई पोलिस को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए सबसी बड़े आबादी वाले छेत्र साकीनाका पोलिस थाने को 4नये मकान वाले चौकियो का शुभांरंभ आमदार दिलीप लांडे, प्रयाग लांडे मुंबई पोलिस अपर आयुक्त बांद्रा रीजन, उपआयुक्त dcp डॉ महेश्वर रेड्डी, acp पवई, वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख के उपस्थिति मे लाल रिबन काटकर उद्घाटन किया गया | आमदार दिलीप लांडे के चौमुखी विकास कार्य को सबसे पहले प्राथमिकता दी गयी है. दिलीप लांडे ने मिडिया वार्ता मे चाँदीवाली मे 25वर्ष से रुकी पड़ी सड़क, नाले, फुटपाथ, ब्रिज, स्कूलों के साथ जनता की समस्या को जल्द सुलझाने के लिए विधान सभा चाँदीवली के कई अस्पताल और पोलिस थाने के चौकियो का निर्माण कराया. उद्घाटन कार्यक्रम मे उपस्थित मंत्री एकनाथ शिंदे ने वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख का जन्मदिन केक काटकर अपने हाथो से वरिष्ठ पी आई को खुद केक खिलाकर मुंबई पोलिस के मनोबल सम्मान को बढ़ाया. दिलीप लांडे ने अपनी जनता के जरूरतों के लिए हर कार्य पूर्ण करने का प्रयास का आश्वासन दिया है

Post a Comment

0 Comments