प्रयागराज में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को एक ठेकेदार की हत्या कर दी। नैनी में बाइक सवार 40 वर्षीय बृजेश सिंह को गोली से उड़ा दिया गया। वह अपने दो बच्चों और भतीजे को स्कूल से लेने जा रहे थे तभी मल्हरा रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार बदमाशों ने बगल में आकर गोली मारी। बीच रास्ते में हुई इस हत्या से दहशत फैल गई। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश फिल्मी स्टाइल में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। घटनास्थल पर बृजेश की मौत हो गई। मौके पर एसपी यमुनापार और सीओ पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। परिवार के लोगों ने गांव के एक शख्स पर आरोप लगाया है जो समाजवादी पार्टी से जुड़ा है और भाजपा की जीत के बाद खुशी जताने पर बृजेश से झगड़ा कर लिया था। आऱोप है कि वह शख्स जुए का अड्डा चलवाता है। उस पर ही कत्ल का शक है। पुलिस ने मौके से 5 कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। घटना नैनी थाना क्षेत्र के मलहरा रेलवे क्रासिंग के पास हुई। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित सीओ करछना राजेश यादव इंस्पेक्टर नैनी के पी सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। घटनास्थल के पास पांच कारतूस वह 100 मीटर दूर एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आसपास पूछताछ कर हमलावरों की जानकारी इकट्ठा की
0 Comments