घाटकोपर पूरव विक्रोली में चंद्रशेखर शुक्ला के आवास पर रविवार के दिन उत्तर प्रदेश से आये अतिथि संजय पांडे व शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जी के गुरु महामंडलेश्वर वृंदावन बृजभूषण जी महाराज का स्वागत राम नामी पहनाकर पुष्प गुक्ष देकर किया।
संजय पांडे osd ने योगी जी की सरकार के कार्यो की मुम्बई में खूब तारीफ की। वंही उद्धव ठाकरे के वृन्दाबन से अय्य गुरुजी ने महारास्ट्र में चल रहे गर्मागर्मी का भोंगा और हनुमान चालीसा पर सिंती बनाए का अपील सभी हिंदी और मुस्लिम बन्धुवों से की।
महाराज संन्त वृजभूषण ने हिंदुओ और नेताओं को हनुमान चालीसा पाठ का महत्व पाठ करने का शुद्धता पूर्वक तरीका बताया। महाराज ने कहा कि भगवान हनुमान जी का पाठ लोगो मे शांति भाईचारा बनाने के लिए किया जाता है न कि लोगो मे संकट पैदा करने केलिए किया जा रहा है।
0 Comments