मुंबई के मुलूंड इलाके में हुई 70 लाख रुपये की लूट के मामले में उज्जैन एसटीएफ ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने भूखी माता मंदिर रोड से पकड़ा।
दोनों उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के जौनपुर जा रहे थे। आरोपितों के पास से तीन लाख रुपये नकद व कार बरामद हुई है। दोनों को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है।
लूट कांड के आरोपियों को 60 घंटे में बड़ी कारवाही को लेकर मुलुंड डीसीपी जोन 7 के कार्यो की सराहना मुम्बई आयुक्त ने की है। मुलुंड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कांतिलाल कोतमिरे की भी सराहना की है
0 Comments