आज तक 25 वर्ष में जो कभी नही हो सका यह कार्य सेना के सेवानिवृत्त ब्रिजकेशर यादव की पत्नी पूजा यादव के प्रधानी फण्ड से इंटरलॉकिंग चकरोड,सड़क और गांव की गलियां पक्की नाली रहित गुड़वक्ता वाले मटेरियल से बनाई जा रहै कार्य चर्चित है। पहले वही बड़ेरीग्राम सभा के स्कूल के मैदान जो झाल झंखारो से कांटो से भरा था उसे आज थाली जैसा साफ लेवल में बनाकर बच्चो के खेलने लायक बना दिया गया है। प्रधान के द्वारा गांव गांव दवा वैद्यकीय सुविधा टीकाकरण और किसानों की समस्याओं को भी बारीकी से ध्यान रखकर सुविधा दी जा रही है। बड़ेरी ग्राम सभा मे बलुवाँ,पठकौली, कुशंहा, मिश्रान बलीपुर इत्यादि सरहद से जुड़ी पुरानी से पुरानी समस्याइये मेड़बंदी, चकरोड रास्ता घर घर पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। तस्वीर में सड़कों की रास्तो की नई सक्ल प्रधान के निस्वार्थ भ्र्ष्टाचार मुक्त मजबूत सुंदर कार्यो की सराहना करता है। और कई ग्राम सभा मे युवा प्रधान आशीस मिश्रा कुशंहा द्वितीय ग्रामसभा, संदीप पाठक गढागोपालापुर ग्राम सभा मे सुविधाजनक कार्यो और भ्रस्टाचार मुक्त मजबूत टिकाऊ कार्य करने में लोक सेवा के लिए आज जन जन में सराहनीय चर्चा में है।
0 Comments