Imcome tax raid in UP: यूपी में सपा नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी, एक दर्जन से ज्यादा नेताओं से पूछताछ, भारी पुलिस फोर्स मौजूद

लखनऊ
उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सियासी उठापटक के बीच इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है। समाजावादी पार्टी के कई खास नेताओं के ठिकानों पर शनिवार तड़के आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। यह कार्रवाई चल रही है। जिन जगहों पर छापे मारे गए हैं, जहां पर भारी पुलिसफोर्स तैनात है।
आयकर विभाग ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के 'फाइनेंसरों' के आवासों पर छापामारी की है। जिसमें आगरा के मनोज यादव लखनऊ में जैनेंद्र यादव सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हैं।
मऊ में हंगामा
लखनऊ में आयकर का छापा आंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है। वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के घर छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। बावल बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया है।

भारी पुलिस फोर्स तैनात
मनोज यादव RCL ग्रुप के मालिक हैं। उनके घर के बाहर तड़के 12 गाड़ियों के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची। घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। 2 घंटे से लगातार अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments