घटना साकीनाका 90 फुट सड़क के पास स्कूल में कब्जा करने को लेकर है।आज सुबह 2नवम्बर धनतेरस के दिन अमरदेव यादव व उनके 40 से 50 लोगो ने स्कूल परिसर में सुरक्षा दीवार लांघकर अशांति मचाने,व स्कूल में लूटपाट ,कब्जा करने के उद्देश्य से खिड़की के रास्ते घुस गए । cc tv फुटेज के आधार पर तहकीकात चालू है।स्कूल प्रबंधन के लोगो ने बताया कि अमरदेव यादव ने आज अपने लोगो के साथ स्कूल में यारी इमारत के पीछे से घुसकर कर्मचारियों और रामस्वार्थ यादव पर जान लेवा हमला किया गया जिसमे घायल रामस्वार्थ राजावाड़ी मनपा स्पताल में भर्ती है। बताया जाता है कि 2014 से योगिराज हाईस्कूल स्कूल को कब्जा करने की पूरी कोशिश में लगे है अमरदेव की गैंग ने प्रयास किया । कर्मचारियों ने बताया कि ऐसा ही कई बार स्कूल के अध्यक्ष रामस्वार्थ यादव, पारष यादव व टीम पर स्कूल में हमला हो चुका है। बता दे कि स्कूल ट्रस्ट को लेकर मुंबईधर्मादय में झगड़े की जड़ का मामला विचाराधींन है। चैरिटी आयुक्त मामले को खूब अछी तरह से जानते है लेकिन वे भी इस मामले में ध्यान नही दे रहे है। जिसकी वजह से आज रामस्वार्थ पर धारदार हथियार से हमला हो गया । जिसमे वे बाल बाल बच गए। गुंडो ने लोगों पर पत्थर बाजी भी की उनका भी इलाज चल रहा है। घटना की शिकायत बकायदा साकीनाका पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। आज श्रीकृष्णा योगिराज स्कूल शिक्षा मंदिर के जगह वर्चस्व की लड़ाई का अड्डा बनते जा रहा है ।जंहा पर स्कूली संपत्ति को लूटने के लालच में कई बेगुनाहों व शिक्षकों, स्कूली बच्चो के जान का खतरा बढ़ता जा रहा है। देखा जाय तो सूत्रों व स्थानिक लोगो ने साकीनाका पोलिस के कानून बेवस्था पर भी सवाल उठाया है? कि आखिर क्यों? अमरदेव यादव व खूंखार अपराधियो के सांठ कांठ से बार बार स्कूल परिसर अखाड़ा बनाता जा रहा है। लोगो ने यह भी कहा कि स्कूल अब स्कूल नही रहा यह राजनीतिक यादव नेताओ का कुश्ती का अखाड़ा बन गया है।लोगो की मांग है कि सुरक्षा लिहाज से मनपा को स्कूल छेत्र को अपने हाथ मे ले लेना चाहिए। आपको बता दे कि एक पक्ष अमरदेव यादव आमदार नसीम खान कांग्रेस के समर्थक है ।और दूसरा वर्तमान पक्ष पारष यादव रामस्वार्थ शिव सेना आमदार दिलीप लांडे समर्थक है। ऐसे में स्थानीक पुलिस योगिराज हाईस्कूल में हो रहे घटना से परेशान हो गयी है। साकीनाका के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अमरदेव यादव सहित मंगलवार के दिन घटना में शामिल लोगों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।*(पवन पाठक prss न्यूज़ हिंदी मोब 7977317941*)
0 Comments