प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी अखबार के माध्यम से यल वार्ड में हो रहे भ्रस्टाचार की कहानी कई बार छपी है।

प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी अखबार के माध्यम से यल वार्ड में हो रहे भ्रस्टाचार की कहानी कई बार छपी है।वार्ड 163,164 का गंदा पानी 90 फुट सड़क पर जमाने से 4लाख आबादी वाली जनता बेहद परेशान है। गैंडे पानी की बदबू और पैर में लगाने से लोग बीमार हो रहे है।। जिसकी शिकायत कई बार सासंद पूनम महाजन,विधायक1 दिलीप लांडे,और नगर सेवक को दी गयी है।लेकिन पानी निकाशी का जो तरीका है वह सदैव गलत बनाया जा रहा है। चारो तरफ का गटर सीवर का पानी 90 फुट रोड पर आ रहा है लेकिन 90 फुट सड़क के किनारे बना गटर को क्यो नही बनाया जाता मनीष बार के सामने गण कचरा घर के पीछे का नाला 20 फिट नही बनाने की वजह से सड़क हंस तालाब बना रहाता है। आपको बता दे कि यही दिखाकर समस्या स्थानिक नेता नगर सेवक कई बार करोड़ो रूपये 25 सालों से डकार रहे है। साकीनाका के दक्षिण दिशा में जितनी सड़के नाले कचरा कुंडी सभी भू माफिययो ने कब्जा कर रखा है जो आज भी हो रहा है। आज जो बरसाती पानी ले जल भराव 90फुट पर दिख रहा है यह बृहन्न मुम्बई यल वार्ड पश्चिम के भ्रस्टाचार और लूट को दर्शाता है। इस पानी भराव और गंदगी को खत्म करने के लिए स्थानिक आमदार दिलीप लांडे ने कई प्रयास किये लेकिन सभी नाकामी और भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई। ऐसे में आमदार ने अब मनपा के ठीकेदारों और मरम्मत ,गहन कचरा विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए उन्हें खुद दंडित कारण भी सुरु लार दिया है। आज कमानी सीमेंट प्लान के सामने पानी लॉगिंग को लेकर मनपा के कचरा विभाग के ठीकेदार को कचरे वाले सड़क पर बिठाकर उसपर शिव सेना कार्यकर्ताओ ने कचरा से स्नान कराया। दिलीप लांडे का कहना है कि हम अगर अपनी जनता की समस्या नही साल्व करते है और ठीकेदार जानबूझकर भरस्टाचार कर रहा है तो उसे हम खुद सड़क पर उतरकर सबक सिखाएंगे। आज दिलीप लांडे के डेसिंग रौद्र रूप रवैये से यल वार्ड क़ुर्ला पश्चिम के लापरवाह बाबूओं में हड़कंप मच गई है। prss news हिंदी

Post a Comment

0 Comments