रिश्वत लेते इमारत L Ward अभियंता गिरफ्तार( संवाददाता द्वारा)


कुर्ला एल वार्ड के अंतर्गत इमारत अभियंता इंगोलकर और मुकदम मदन को एसीबी के अधिकारियों ने 15000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है. 
मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पश्चिम के पाइप रोड पर निर्माण कार्य चल रहा था. इस निर्माण कार्य पर कार्रवाई न करने के लिए इमारत अभियंता इंगोलकर
ने ₹15000 की रिश्वत मांगी थी. जिसे मदन नामक मुकदम ले रहा था. एसीबी अधिकारियों ने कुर्ला एल वार्ड में जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा,,

Post a Comment

0 Comments