मुकेश अंबानी के घर के पास मिले विस्फोटक और मनसुख हिरेन हत्या केस में मामला दिन पे बिगड़ता जा रहा है। इस वजह से महाराष्ट्र के गृह विभाग पर जमकर कीचड़ उछाला जा रहा है। शिवसेना पर भी वझे को समर्थन देने का आरोप लग रहा है। इतना ही नहीं इस मामले में एनसीपी की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक अनिल देशमुख को गृहमंत्री पैड से हटाकर जयंत पाटिल को गृहमंत्री बनाये जाने पर विचार चल रहा है।
इसी बीच महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, एनसीपी के बयान ने उन खबरों पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन गृह मंत्री अनिल देशमुख को हटाने पर विचार कर रहा है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक के बाद सोमवार को जयंत पाटिल ने कहा कि अनिल देशमुख हमारे गृह मंत्री हैं और वह आगे भी बने रहेंगे।
दिसंबर 2008 में जयंत पाटिल को गृहमंत्री गृह मंत्रालय का अतिरिक्त गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसके बाद उन्होंने तकरीबन एक साल तक यह कार्यभार संभाला था। ऐसे में शरद पवार को यह लागत है कि संकट के समय में गृह मंत्रालय को संभालने की कार्यकुशलता जयंत पाटील के पास है।
0 Comments