सैफ अली खान के वेब सीरीज तांडव को लेकर दिन पे दिन मामला गरम होता जा रहा है।बताया जा रहा है कि तांडव में हिन्दू देवी देवताओं के बारे में गलत बताकर हिन्दू लोगो की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है।जब कि निर्माता अब्बास जफर ने ट्विटर के माध्यम से सभी लोगो से माफी मांगी और कहां उनका मकसद किसी का अपमान करना नही था।ना ही वो किसी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करना चाहते है।अब्बास ने बताया कि वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और किसी भी घटना से इसकी तुलना एक संयोग मात्र है।अभी तक वेब सीरीज तांडव को लेकर काफी राजनीति पार्टी और नेताओं ने इसका विरोध कर रहे है।
भजपा नेता राम कदम और कपिल मिश्रा ने तांडव सीरीज को बैन करने मि मांग की है।वही लखनऊ में हुवी एफआईआर में बताया गया है कि कथिक रूप से तांडव सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं की खराब छवि दिखाई गई है जिसकी वजह से हिन्दू लोगो की भावनाओं को ठेस पहुच रही है।और देश मे माहौल खराब हो सकता है।
भाजपा विधायक राम कदम द्वारा लगाकर अपने कार्यकर्ता चंद्रकांत मालकर,अनिल मिश्रा,अनिल निर्मले,पूनम नायर,दिलीप सिंह और अन्य सहयोगियों के साथ आंदोलन कर रहे थे जिसके बाद आज घाटकोपर पुलिस स्टेशन में उनकी शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।
घाटकोपर पुलिस ने गु र क्र ३४/२०२१ भादवि कलम १५३(अ),२९५(अ),५०५(२) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने निर्माता अली अब्बास जफर,हिमांशु मेहरा,गौरव सोलंकी,अर्पण पुरोहित,अमित अग्रवाल और वेब सीरीज से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
भाजपा विधायक राम कदम ने कहां की हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने वालो को कभी माफ नही किया जाएगा कुछ लोग चंद पैसों के लिये धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे है।
0 Comments