आसान नहीं है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा कहलाना दोस्त, जज़्बात पिघलाकर रगों के लोहा भरना पड़ता है..



शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं !करोड़ों के बीच प्रदीप शर्मा पहचाने जाते हैं।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' पुलिस निरीक्षक वर्तमान PAS फाउंडेशन के अध्यक्ष युवा दिलों की धड़कन जनता के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले समाज हित के लिए देश हित के लिए तमाम क्षेत्रों में अपना अहम योगदान दिए हैं चाहे वह प्रधानमंत्री की जान बचाने की बात हो चाहे वह जनहित की बात हो समाज हित की बातें हो प्रदीप शर्मा सर का योगदान अहम रहा है जिसे भारत कभी भूलेगा नहीं प्रदीप शर्मा जि से हमारा परिचय कराते हुए आदरणीय कमलेश राय
मैं प्रदीप शर्मा सर जी का परिचय ज्यादा देना नहीं चाहूंगा क्योंकि उनका परिचय गूगल खुद देता है और मैं बस यही कहना चाहूंगा इनका जीवन खुली किताब की तरह इनसे हम युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है...
यह हमारा सौभाग्य रहा कि इनसे हमारी मुलाकात हुई आदरणीय कमलेश 


Post a Comment

0 Comments