मुंबई साकीनाका में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा। हादसे में एक कि मौत और पाँच घायल

मुंबई के साकीनाका इलाके में गैस सिलेंडर के फटने की घटना सामने आयी है।साकीनाका के आनंद भवन की चाल में गैस सिलेंडर फटने से 5 लोगो के जख्मी होने की खबर सामने आई है।24 नवंबर रात करीबन 9.30 को अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग लगी और एक 15 वर्षीय लड़के असलम खान की मृत्य हो गयी है।जख्मी लोगो के नाम अनीसा(45),आसमा(६०),रिहान(8),सानिया(14),शिफा(16) है जख्मी लोगो को राजावाड़ी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।वक़्त पर दमकल विभाग ने पहुचकर आग पे काबू पाया और लोगो को बचाने का काम किया।
साकीनाका पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments