मुंबई माहराष्ट्र में जब से लॉकडाऊन शुरू हुआ तबसे लेकर अबतक कोविड की धारा 188 के अनुसार 2 लाख 80 हजार अपराध दर्ज किये गए है 1347 वाहनों पर अवैध वाहतूक के अपराध दर्ज किए गए है ।
30 करोड 63 लाख रु जुर्माना वसूल किया गया है ऐसी जनकरी गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी है.
राज्य में दि.22 मार्च से 9 अक्टूबर तक धारा 188 के अनुसार 2,80,006 अपराध दर्ज हुए है जिस में कुल 40,416 व्यक्तींयो को गिरफ्तार किया गया है,.साथ ही 96,562 वाहन जप्त की गए है.
विविध अपराध के लिए 30 करोड़ 63 लाख 47 हजार 832 रु जुर्माना वसूला गया है।.
कडक कारवाई
कोरोना का फ्रंट लाइन पर मुकाबला करने वाले पोलीस दल, स्वस्थ विभाग, डॉक्टर्स, नर्सेस पर हमला करने वालो पर कड़क कार्यवाही करते हुए 898 लोगो को गिरफ्तार किया गया जबकि 372 अपराध दर्ज किए गए है।
100 नंबर- 1 लाख 13 हजार फोन
पोलीस विभाग से मदद के लिए 100 नंबर से राज्य के सभी जिलों में 24 घण्टे कार्यरत है लॉकडाऊन काल मे 100 नम्बर पर 1,13,910 फोन आये थे जिस की दखल ली गयी है।.
लोकडाउन काल मे अवैध वाहतूक के लिए 1347 अपराध दर्ज किए गए है जबकि 96562 विकल जप्त किये गए है
कोरोना कक्ष
कोरोना विषाणू का प्रादुर्भाव रोकने के लिए राज्य के 234 पुलीस 25 अधिकारी कुल 259 पुलिस कर्मचारी/अधिकारीयो की मृत्यू हुई है. पुलिस को कोरोना के लक्षण दिखते ही उन्हें तुरंत इलाज मील इसके लिए राज्य में सभी जगह पर कंट्रोल रूम खोले गए है।


0 Comments