मुंबई के लिए NCB के समन छोड़ने के बाद तनाव में आई दीपिका, कल होगा NCB सवालों का सामना

 


 ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण सबसे बड़ी हस्ती हैं।  वह बॉलीवुड की ए-लिस्टर अभिनेत्रियों में से एक हैं।  25 सितंबर को ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण से पूछताछ की जाएगी।


 दीपिका पादुकोण ने गोवा छोड़ दिया है।  दीपिका गोवा से वाया रोड मुंबई पहुंच सकती हैं।  हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दीपिका चार्टर्ड विमान से या सड़क मार्ग से मुंबई पहुंचेंगी या नहीं।  सूत्र के मुताबिक, दीपिका ने NCB नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि वह कल पूछताछ में शामिल होंगी।

 दीपिका की ड्रग चैट का खुलासा हुआ बता दें, ड्रग्स के मामले में दीपिका की मौजूदगी फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली रही है।  दीपिका के ड्रग्स चैट का पता चला था।  दीपिका की ड्रग्स चैट Kwan कंपनी के मैनेजर करिश्मा के साथ हुई थी।  चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- वह क्या है?  अब एनसीबी के सामने दीपिका को ड्रग्स को लेकर तीखे सवालों के जवाब देने होंगे। 

ऐसी खबरें हैं कि दीपिका पादुकोण NCB समन मिलने के बाद काफी तनाव में आ गईं।  दीपिका ने अपने परिवार और कानूनी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।  वकीलों से सलाह ली।  इस मामले में दीपिका की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  दीपिका के साथ-साथ NCB ने भी करिश्मा को तलब किया है।  करिश्मा के ड्रग्स कनेक्शन पर भी सवाल होंगे। 

Post a Comment

0 Comments